Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

RBSE 10th Topper Result: सिर्फ एक नंबर की वजह से चूक गया 10वीं बोर्ड में 100 प्रतिशत नंबर का रिकॉर्ड, देखिए मार्कशीट

10वीं राजस्थान बोर्ड में एक नंबर की वजह से चंचल के 100 प्रतिशत का रिकॉर्ड बनते बनते रह गया है। राजस्थान के डीग की रहने वाली चंचल ने पूरे प्रदेश का मान बढ़ाते हुए 10वीं बोर्ड परीक्षा में 99.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। जानकारी के मुताबिक, चंचल को 100 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त होते लेकिन वो 1 नंबर कटने से 100 प्रतिशत मार्क्स से चूक गई।

RBSE 10th Topper Result: सिर्फ एक नंबर की वजह से चूक गया 10वीं बोर्ड में 100 प्रतिशत नंबर का रिकॉर्ड, देखिए मार्कशीट

राजस्थान बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। इस बार परीक्षा देने वाले छात्रों में 93.60 प्रतिशत छात्रो पास हुए हैं। लेकिन इस समय राजस्थान बोर्ड की टॉपर के सिर्फ एक नंबर की वजह से 100 प्रतिशत अंक पूरे न होने की चर्चा पूरे प्रदेश में है। शिक्षा मंत्री ने भी इसको लेकर अपनी राय सामने रखी है। क्या है पूरी बात? जानिए...

क्या बोले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

राजस्थान में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट राजस्थान माध्यमिक बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। रिजल्ट जारी करते हुए सफल हुए छात्रों को शुभकामनाएं दी है। जबकि जो छात्र पास नहीं हो सके उन्हें शिक्षा मंत्री ने निराश नहीं होने को कहा है। साथ ही उन्होंने कहा है कि छात्रों के पास अभी और मौका है वह मेहनत कर इसमें सुधार कर सकते हैं। बतातें चलें कि इस साल 10वीं बोर्ड रिजल्ट में कुल 93.60 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं, जो पिछले साल की तुलना में महज 0.30 प्रतिशत ज्यादा है। पिछली साल यानी 2024 में 93.30 प्रतिशत रिजल्ट आए थे। 10वीं बोर्ड का रिजल्ट शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा जारी किया गया है।

एक नंबर से चूकी 100 प्रतिशत अंक से

10वीं राजस्थान बोर्ड में एक नंबर की वजह से चंचल के 100 प्रतिशत का रिकॉर्ड बनते बनते रह गया है। राजस्थान के डीग की रहने वाली चंचल ने पूरे प्रदेश का मान बढ़ाते हुए 10वीं बोर्ड परीक्षा में 99.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। जानकारी के मुताबिक, चंचल को 100 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त होते लेकिन वो 1 नंबर कटने से 100 प्रतिशत मार्क्स से चूक गई। खास बात ये है कि किसी को 100 नंबर हिंदी में नहीं मिलते, ऐसा कहा जाता है। लेकिन चंचल ने हिंदी में 100, इंग्लिश में 100, सोशल साइस में 100, गणित में 100, संस्कृत में 100 मार्क्स प्राप्त किए हैं। लेकिन चंचल के 1 मार्क्स साइंस विषय में कटा है और उसे 99 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। चंचल को कुल 600 में से कुल 599 अंक प्राप्त हुए हैं।

जानिए क्या रहा 10 बोर्ड का हाल

राजस्थान बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट के बारे में बात करें, तो माध्यमिक एवं व्यावसायिक परीक्षा में कुल 5,75,554 छात्र और 5,18,632 छात्राएं शामिल हुए। इनमें से 2,69,141 छात्र और 2,77,229 छात्राएं प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। जिसको देखकर ये कहा जा रहा है कि छात्राओं ने न केवल उत्तीर्णता में बल्कि प्रथम श्रेणी की संख्या में भी छात्रों से आगे रहीं हैं। पिछले काफी समय से छात्राओं के आगे निकलने की सुर्खियां रही हैं।