CISCE Result 2025: CISCE ने 10वीं और 12वीं के नतीजे किए जारी, ऐसे करें ऑनलाइन चेक
How to check ICSE result 2025: CISCE ने 2025 के ICSE (कक्षा 10) और ISC (कक्षा 12) के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस बार 10वीं का पास प्रतिशत 99.09% और 12वीं का 99.02% रहा। पढ़ें पूरी खबर।

CISCE Result 2025: लंबे वक्त से रिजल्ट का इंतजार कर रहे बच्चों के लिए आज का दिन राहत भरी खबर लेकर आया है। जहां, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने कक्षा 10 ICSE, 12वीं का ISC रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए स्कूलों के पोटर्स पर भी परिणाम देखें जा सकते हैं। बता दें, इस बार क्लास 10 में 99.09% तो क्लास 12 के 99.02% बच्चों को सफलता मिली है। 10 वीं के एक्जाम में कुल 2,52,557 छात्र तो 12वीं में 99,551 छात्र बैठे थे।
एक्जाम में लड़कियों ने मारी बाजी
10वीं हो या फिर 12वीं का रिजल्ट लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जहां क्लास 10 में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 99.37% रहा तो लकड़ों का 98.84% रहा। ऐसा ही कुछ 12वीं कक्षा में हुआ है। यहां पर 99.45% लड़कियों ने सफलता हासिल की है। जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 98.64% रहा।
ICSE, ISC का रिजल्ट कैसे देखें ?
अगर आप रिजल्ट देखना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org सर्च करें। फिस सामने होम पेज खुलकर आएगा। जहां पर आपको रिजल्ट 2025 का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करते ही नया विंडो ओपन होगा। जहां पर रोल नंबर समेत कई जानकारी मांगी जाएगी। इस फिल कर समबिट पर क्लिक करें। सामने रिजल्ट खुलकर आ जाएगा। वहीं, आखिर में पीडीएफ डाउनलोड का ऑप्शन भी होगा। जहां क्लिक करते ये डाउनलोड हो जाएगा। सहूलियत के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट निकलवा लें।