पहलगाम हमले को लेकर सचिन पायलट ने किया बीजेपी का घेराव, SI भर्ती परीक्षा और पेपर लीक पर कही ये बात
एसआई भर्ती और पेपर लीक मुद्दे पर पायलट ने मौजूदा बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि आज सरकार के मंत्री भी व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति, चाहे किसी भी दल या विचारधारा का हो, यदि वो नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करता है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए।

राजस्थान के दिग्गज नेता सचिन पायलट लगातार राजनीति में एक्टिव नजर आ रहे हैं। रविवार को उन्होंने जालौर का दौरा किया। जहां पर उन्होंने आतंकवाद को लेकर कई बड़ी बातें कही। कश्मीर हमले को लेकर उन्होंने सख्त जवाब की मांग भी की है। साथ ही जालौर को लेकर भी खास बात कही। क्या है पूरी रिपोर्ट, जानिए...
सचिन पायलट ने किया जाहौर का दौरा
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट रविवार को जालौर दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कश्मीर में आतंकी हमले पर बयान देते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त जवाब दिया जाए। उन्होंने पेपर लीक और जनगणना को लेकर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाना बीजेपी सरकार की आदत बन गई है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी ईडी की कमज़ोर कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।
पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले सचिन पायलट?
सचिन पायलट ने पहलगाम में हुए आंतकी हमले को लेकर कहा कि अब देश 140 करोड़ लोगों की भावनाओं के साथ आतंकी घटनाओं को सहन नहीं करेगा। निर्दोषों को नाम पूछकर मारा जाना दर्शाता है कि भारत की शांति को तोड़ने की साजिश है, जिसे हम सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हुए कहा कि हम दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि जब देश पर हमला होता है, तब सभी विचारधाराएं एकजुट होती हैं।
एसआई भर्ती और पेपर लीक मुद्दे पर पायलट ने मौजूदा बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि आज सरकार के मंत्री भी व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति, चाहे किसी भी दल या विचारधारा का हो, यदि वो नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करता है, तो उसे सजा मिलनी चाहिए। बीजेपी जब विपक्ष में थी तो ऐसे मुद्दों पर जमकर बोलती थी, अब सत्ता में आकर चुप है।
इसी के साथ ही उन्होंने कांग्रेस की एकजुटता पर पायलट ने कहा कि हम पंचायत से लेकर राष्ट्र स्तर तक एकजुट हैं और खड़गे व राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए संगठित होकर काम कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार को जनता से किए वादों को पूरा न करने वाली सरकार बताया है। आदिवासी पार्टी के एक विधायक पर ट्रैप कार्रवाई पर पायलट ने कहा कि कानून सभी पर समान रूप से लागू होना चाहिए, लेकिन जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाना बीजेपी सरकार की आदत बन गई है। सभी की पहलगाम हमले पर होने वाले एक्शन पर सभी की नजर है।