शिव विधायक रविंद्र भाटी ने किया रातभर धरने का ऐलान, जानिए क्या है बाड़मेर का ये मामला
राजस्थान के बाड़मेर में एक महिला को हिरासत में लेने का मामला काफी सुर्खियों में है। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने महिला को हिरासत में लेने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस थाने का घेराव किया और बड़ी संख्या में लोगों के साथ धरने पर बैठ गए। शिव विधायक ने महिला को रिहा कर उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर रातभर थाने के सामने धरने का ऐलान किया है।

राजस्थान के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी धरने पर बैठे हैं। विधायक द्वारा धरने पर बैठने का मामला काफी सुर्खियों में है। ये मामला महिला को इंसाफ दिलाने का है। जानकारी के मुताबिक, वो पूरी रात धरने पर हैं। जानिए क्या है कारण जिसकी वजह से शिव विधायक बैठे धरने पर...
रविंद्र भाटी ने किया रातभर धरने का ऐलान
राजस्थान के बाड़मेर में एक महिला को हिरासत में लेने का मामला काफी सुर्खियों में है। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने महिला को हिरासत में लेने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस थाने का घेराव किया और बड़ी संख्या में लोगों के साथ धरने पर बैठ गए। शिव विधायक ने महिला को रिहा कर उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर रातभर थाने के सामने धरने का ऐलान किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज बड़ी संख्या में लोगों से पड़ाव में शामिल होने का आह्लान भी किया गया है।
क्या है मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिव थाना पुलिस ने मनिहारी गांव में हाईटेंशन लाइन के पोल लगाने में बाधा डालने के आरोप में महिला सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया था। जिस पर शिव विधायक ने पुलिस पर निजी कंपनियों की शह पर किसानों के दुर्व्यवहार करने और बिना मुआवजा दिए पुलिस प्रशासन के सहयोग से जमीन हड़पने का आरोप लगाया है।
2 माह की बच्ची की माँ को आज प्रशासन ने सिर्फ इसलिए जेल में डाल दिया क्योंकि उसने अपनी जमीन पर लगने वाले टावर का मुआवजा मांगा …. क्या यह न्याय है ?#मनिहारी_प्रकरण#शिव pic.twitter.com/K4VE4EkuA5
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) May 17, 2025
वहां पर ग्रामीणों का आरोप है कि हाईटेंशन लाइन लगाने पर मुआवजे की मांग को लेकर महिला परिवार के साथ काम रुकवाने गई थी। हाई टेंशन बिजली लाइन का विरोध करने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीएम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब कई घंटे से जारी धरने में विवाद का हल नहीं निकलने के बाद रातभर पड़ाव जारी रहने का ऐलान किया गया है। मामले में क्या होता है, इसपर सभी की नजर बनी हुई है।