राजस्थान में आया तेज तूफान, हुआ नुकसान, अब प्रशासन आया अलर्ट मोड में...
राजस्थान में शनिवार शाम को श्रीगंगानगर शहर में भी तेज आंधी और तूफान के चलते हालात बिगड़ गए। आसमान में अंधेरा छा गया और हवाओं की गति इतनी तेज थी कि सड़कों पर वाहन रुक गए। मौसम के अचानक बिगड़ने से लोग सतर्क हो गए और प्रशासन को भी मुस्तैदी दिखानी पड़ी। राजस्थान के इन प्रमुख जिलों में तेज हवाओं और बरसात ने जहां गर्मी से राहत दी है। इसी के चलते प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।

राजस्थान में कई जगह शनिवार को मौसम ने अचानक तेजी से करवट ली है। कई जगहों पर तेज हवाओं के कहर ने कई स्थानों पर पेड़ उखाड़े, तो कई जगहों पर एक जगह सोलर पैनल ही हवा में उड़ गए। आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग का क्या कहना है? जानिए...
शनिवार को जोधपुर में आया तूफान
राजस्थान के जोधपुर में शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ली और दोपहर बाद शहर काली घटाओं और तेज अंधड़ की चपेट में आ गया। हालांकि, इससे लोगों को राहत मिली है। पिछले काफी समय से यहां का तापमान 45 डिग्री से ऊपर था। साथ ही तेज हवाओं ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि शहर के रातानाडा, बनाड़ रोड और मंडोर जैसे इलाकों में पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे टूटकर सड़कों पर गिर पड़े। जानकारी के मताबिक, विद्यानगर इलाके में एक मकान की छत पर बनी दीवार ढह गई, वहीं कई घरों के सोलर पैनल की प्लेट्स तेज हवा में उड़ गईं। शहर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई है। मंडोर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर तक जल गए, जिससे डिस्कॉम को काफी नुकसान हुआ है। कर्मचारियों की टीमें सप्लाई बहाल करने में जुटी हैं, लेकिन लगातार मिल रही क्षति की सूचनाएं कार्य में बाधा बन रही हैं।
सिर्फ मई में हुआ 2.36 करोड़ का नुकसान
कई स्थानों पर तेज आंधी और बारिश ने तबाही मचाई है। साथ ही दूसरी ओर 45 डिग्री के तापमान से बेहाल शहरवासियों को थोड़ी राहत जरूर दी। वहीं, राजस्थान में कल यानी कि 25 मई से नौतपा शुरू हो रहा है। पहले पश्चिमी विक्षोभ का असर साफ नजर आया, जिसने वातावरण को ठंडा कर दिया। साथ ही साथ चित्तौड़गढ़ जिले में अंधड़ और बेमौसम बारिश ने अजमेर विद्युत वितरण निगम को गहरा झटका दिया है। मई के केवल 23 दिनों में निगम को 2.36 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। तेज आंधी और तूफान के चलते जिले के निंबाहेड़ा, बड़ीसादड़ी, भदेसर, सावा, मांगरोल और डूंगला क्षेत्रों में विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
शनिवार को अचानक बिगड़ा तापमान
राजस्थान में शनिवार शाम को श्रीगंगानगर शहर में भी तेज आंधी और तूफान के चलते हालात बिगड़ गए। आसमान में अंधेरा छा गया और हवाओं की गति इतनी तेज थी कि सड़कों पर वाहन रुक गए। मौसम के अचानक बिगड़ने से लोग सतर्क हो गए और प्रशासन को भी मुस्तैदी दिखानी पड़ी। राजस्थान के इन प्रमुख जिलों में तेज हवाओं और बरसात ने जहां गर्मी से राहत दी है। इसी के चलते प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।