टेक्निकल फॉल्ट से देशभर में UPI क्रैश ! Google Pay, PhonePe, Paytm ना चलने से यूजर्स परेशान
यूपीआई सर्वर डाउन होने से देशभर में डिजिटल पेमेंट्स प्रभावित। फोन पे, गूगल पे और पेटीएम जैसे एप्स पर ट्रांजैक्शन फेल। जानें क्या है वजह।

UPI Server Down: एक तरफ देश के लोग वीकेंड एन्जॉय कर रहे हैं तो दूसरी तरफ यूपीआई का सर्वर डाउन होने से लोग परेशान दिखे। लोग स्टोर्स पर खड़े रहे जिस वजह से उन्हें पेमेंट करने में दिकक्त आई। जानकारी के अनुसार, अचानक आए टेक्निकल खराबी से फोन पे (PhonePe), गूगल पे (Google Pay) और पेटीएम (Paytm) जैसे पॉपुलर एप्स के जरिए ज्यादातर पेमेंट करने वाले लोगों को प्रभावित किया है।
पिछले कई दिनों ठप हुआ UPI
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोपहर 12 बजे तक एक हजार से ज्यादा यूपीआई यूजर्स ने सर्विस को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। ये शिकायतें गूगल पे, पेटीएम और फोन पे से जुड़ी हुई है। वही, सर्विस ठप होने पर अभी तक कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। बता दे,ये कोई पहली बार नहीं है जब यूपीआई बंद हुआ है। बीते एक हफ्ते में ऐसा कई बार हो चुका है।
26 मार्च को भी हुई थी दिक्कत
इससे पहले ग्राहकों को सबसे ज्यादा परेशानी मार्च की 26 तारीख को उठानी पड़ी थी। जहां तकनीकी खामियों के कारण यूजर्स 4-5 घंटे तक दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। हालांकि उस वक्त नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने आधिकारिक बयान जारी कर सर्वर डाउन होने की बात कही थी।