सचिन पायलट के समर्थन में विजय बैंसला का बयान सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, पायलट के समर्थकों ने लगाए जोरदार नारे
राजस्थान की सियासत में सचिन पायलट के समर्थन में बीजेपी नेता विजय बैंसला के बयान से हलचल मच गई है। जयपुर में गुर्जर भवन के भूमि पूजन के दौरान विजय बैंसला ने पायलट के लिए जोरदार नारेबाजी करवाई, जिससे समारोह में मौजूद उनके समर्थक काफी खुश हो गए।

राजस्थान का राजनीति माहौल काफी गर्माया हुआ है और इसी बीच में बीजेपी नेता विजय बैंसला का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। उन्होंने सचिन पायलट के समर्थन में बयान दिया है जिसके बाद सियासत तेज हो गई है। जयपुर में गुर्जर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद के भवन के भूमि पूजन में सचिन पायलट पहुंचे थे, इसमें बीजेपी नेता विजय बैंसला समेत कई नेता भी मौजूद थे।
समारोह में लगे पायलट के लिए नारे
इस समारोह में विजय बैंसला ने अपने भाषण में कहा कि, हम सबके लाड़ले प्यारे सचिन पायलट जी को प्रणाम, इसको सुनने के बाद वहां पर खड़े मौजूद लोग सचिन पायलट ज़िंदाबाद के नारे लगाने लगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि- मजा नहीं आया थोड़ा और जोर से, जिसके बाद लोगों ने ‘सचिन पायलट तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है’ के नारे लगाने लगे। इसके बाद विजय ने कहा कि हम भी सचिन पायलट साहब के साथ ही हैं आप चिंता मत करो। इसके बाद पायलट के समर्थकों ने खुश होकर सचिन पायलट ज़िंदाबाद के नारे जोर-जोर से लगाए।
#जयपुर जीकेप भवन के भूमि पूजन में @SachinPilot
— Bharat Raftar TV (@BharatRaftarTV) January 23, 2025
का सम्बोधन#jaipur #rajasthanews #sachinpilot #congress #latestnews pic.twitter.com/PKfYQK1jrB
सचिन पायलट के समर्थन पर बवाल
विजय बैंसला के इस बयान के बाद वायरल वीडियो पर बयानबाजी तेज हो गई है। वीडियो पर भी लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। पायलट के समर्थकों को बैंसला की उनसे तुलना करना रास नहीं आ रहा है तो वहीं भाजपा नेता भी उनके इस बयान से काफी खफा नजर आ रहे हैं। इस समारोह में मौजूद लोगों में पायलट के ज्यादातर समर्थक थे, उनके इस बयान के बाद लोग पायलट के समर्थन में जोर-जोर से नारे लगाने लगे और बैंसला शांत खड़े हो गए। इसके थोड़ी देर बाद वह पायलट के समर्थन में कहा मजा नहीं आ रहा थोड़ी जोर से नारे लगाएं। इस बीच में पीछे बैठे सचिन पायलट इसका मजा ले रहे थे और मुस्करा रहे थे।