Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

बंद होने वाली है वोडा-आइडिया? CEO की चिट्ठी से हड़कंप, 20 करोड़ यूजर्स पर मंडराया नेटवर्क संकट

Vodafone Idea Shutdown: Vodafone Idea के CEO ने सरकार को लिखा पत्र – 2026 के बाद बंद हो सकती हैं सेवाएं। 20 करोड़ ग्राहकों पर असर, सुप्रीम कोर्ट में 30,000 करोड़ AGR माफी की सुनवाई 19 मई को।

बंद होने वाली है वोडा-आइडिया? CEO की चिट्ठी से हड़कंप, 20 करोड़ यूजर्स पर मंडराया नेटवर्क संकट
बंद होने वाली है वोडा-आइडिया?

देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) एक बार फिर गंभीर संकट से जूझ रही है। कंपनी के CEO अक्षय मूंदड़ा ने दूरसंचार विभाग को साफतौर पर चेताया है कि अगर सरकार ने समय पर वित्तीय मदद नहीं दी, तो मार्च 2026 के बाद Vi के लिए भारत में ऑपरेशन जारी रखना संभव नहीं होगा।

क्या है कंपनी का संकट?
AGR बकाया पर सरकार से राहत न मिलने की स्थिति में Vi बैंकिंग सपोर्ट से भी हाथ धो बैठी है। कंपनी के पास नई फंडिंग के लिए कोई रास्ता फिलहाल नहीं बचा है। CEO ने 17 अप्रैल 2025 को DOT को लिखे पत्र में कहा कि "समय पर मदद नहीं मिली तो कंपनी बंद करनी पड़ेगी।"

क्या बंद हो जाएगा वोडा-आइडिया नेटवर्क?
अगर सरकार या कोर्ट से राहत नहीं मिली,
मार्च 2026 के बाद Vi की सेवाएं स्थायी रूप से बंद हो सकती हैं।
20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स होंगे प्रभावित
मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी का दबाव भी बढ़ सकता है
देश में टेलिकॉम सेक्टर में एक और बड़ा झटका

सरकार है सबसे बड़ी हिस्सेदार – फिर भी मदद अटकी क्यों?
सरकार के पास Vi में 49% से ज्यादा हिस्सेदारी है।

स्पेक्ट्रम और AGR बकाया को इक्विटी में बदलकर सरकार बनी थी सबसे बड़ी शेयरधारक।

लेकिन अब कंपनी ने 30,000 करोड़ रुपये के AGR बकाया को माफ करने की सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

सुप्रीम कोर्ट में 19 मई को होगी सुनवाई
CJI बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन मसीह की बेंच Vi की याचिका पर सुनवाई करेगी। मुकुल रोहतगी ने कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की थी। अब निगाहें इस बात पर हैं कि क्या कोर्ट AGR माफी पर राहत देगा या नहीं।

20 करोड़ ग्राहकों के लिए क्या है रास्ता?
फिलहाल सर्विस जारी है, लेकिन यूजर्स को सलाह है कि आगे की स्थिति पर नजर रखें,जरूरत पड़ने पर नंबर पोर्टिंग की प्रक्रिया समय से करें. डेटा बैकअप व OTP सेवा विकल्प को अपडेट रखें.