Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

राजस्थान में कुदरत का कहर! बाड़मेर में 46°C तापमान, आंधी-बिजली-बारिश का येलो अलर्ट जारी!

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में मौसम ने बदला रूख, कई जिलों में तेज बारिश और आंधी का असर, बाड़मेर में पारा 46.6 डिग्री पहुंचा। जानिए येलो अलर्ट किन जिलों में जारी किया गया है।

राजस्थान में कुदरत का कहर! बाड़मेर में 46°C तापमान, आंधी-बिजली-बारिश का येलो अलर्ट जारी!
राजस्थान में मौसम ने बदला रूख

राजस्थान में मंगलवार को बदला-बदला मौसम देखने को मिला। उदयपुर संभाग, जयपुर, बांसवाड़ा और कई अन्य जिलों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने और आंधी को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है।

येलो अलर्ट: इन जिलों में संभलकर रहें
जैसलमेर, बाड़मेर, बारां और झालावाड़ जैसे ज़िलों में अगले 24 से 48 घंटे के अंदर मेघगर्जन, हल्की बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना जताई गई है। आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।
सावधानी के लिए: पेड़ों के नीचे न खड़े हों, बिजली के उपकरणों के प्लग निकालें, और खुली जगहों से दूर रहें।

कहां हुई कितनी बारिश?
कुशलगढ़ (बांसवाड़ा): 20 मिमी

पश्चिमी राजस्थान में कई इलाकों में हीटवेव के बावजूद बारिश दर्ज की गई।

तापमान का हाल – गर्मी अभी भी बरकरार
बाड़मेर: अधिकतम 46.6°C, न्यूनतम 33.4°C

जयपुर: 40.6°C

कोटा: 43.1°C

जैसलमेर: 45.4°C

माउंट आबू: 32.0°C (सबसे ठंडा)
राज्य के कई हिस्सों में तापमान 40°C से ऊपर बना हुआ है, जिससे मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

हवा में नमी और गर्म हवाओं की स्थिति
अधिकतर जिलों में हवा में नमी का स्तर 20% से 50% तक रहा, जो आंधी और बारिश के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करता है। कई इलाकों में लू का प्रभाव अब भी महसूस किया जा रहा है।