Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

सहकारिता का नया युग शुरू, 2 लाख PACS बनने की योजना

दादिया से अमित शाह की बड़ी घोषणाएं

सहकारिता का नया युग शुरू, 2 लाख PACS बनने की योजना

जयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जयपुर के दादिया गांव में आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव में कई बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि देशभर में दो लाख नई प्राथमिक कृषि साख समितियों (PACS) के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इनमें से 40 हजार PACS पहले ही बन चुकी हैं, और इन सभी का कम्प्यूटरीकरण भी पूरा हो चुका है।

सहकारिता के क्षेत्र में बड़ा विस्तार
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं।
उन्होंने बताया— देश में धान और गेहूं खरीद में 20% योगदान सहकारी संस्थाओं का है। गोदाम निर्माण, बीज संवर्धन और सहकार उत्पादों के क्षेत्र में भी नई समितियां गठित की गई हैं। आने वाला दशक पूरी तरह से सहकारिता के नाम होगा।

भजनलाल सरकार की सराहना, पेपरलीक पर बड़ा फैसला
शाह ने अपने संबोधन में राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार की भी तारीफ की।
उन्होंने कहा कि—"पेपरलीक जैसे संवेदनशील मुद्दे पर एसआईटी का गठन कर राज्य सरकार ने बड़ा और निर्णायक कदम उठाया है।"राजस्थान में अब तक 5 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है, जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की कि जल्द ही 28 हजार पदों पर भर्तियां शुरू होंगी। सरकार का लक्ष्य है कि कुल 4 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।

ऊंटनी के दूध पर रिसर्च
अमित शाह ने कहा कि ऊंटनी के दूध के औषधीय गुणों पर रिसर्च चल रही है। इसका उपयोग भविष्य में चिकित्सा और पोषण के क्षेत्र में नई संभावनाएं खोलेगा। यह अनुसंधान किसानों और पशुपालकों के लिए भी नई राहें खोलेगा।

बारिश के बावजूद पहुंचे शाह, 12 करोड़ का लोन वितरण
मौसम की खराबी के चलते अमित शाह का हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। इस वजह से वे सड़क मार्ग से दादिया पहुंचे।

कार्यक्रम में—

1400 गोपालकों को 12 करोड़ रुपए के लोन वितरित किए गए।
500 मीट्रिक टन के 24 अनाज गोदाम और 64 मिलेट्स केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन भी किया गया।
शाह ने 100 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सरकारी नौकरी पाने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे।

मुख्य घोषणाएं एक नजर में
 2 लाख PACS के गठन की योजना, 40 हजार पहले ही बन चुकी हैं।
 सभी समितियों का कम्प्यूटरीकरण पूरा।
 गोदाम निर्माण, बीज संवर्धन, सहकार उत्पादों में विस्तार।
 पेपरलीक पर SIT गठन की भजनलाल सरकार की तारीफ।
 5 हजार युवाओं को नौकरी, 28 हजार पदों पर नई भर्तियों की तैयारी।
 ऊंटनी के दूध पर औषधीय अनुसंधान जारी।
 100 नए पुलिस वाहन शामिल।
 24 अनाज गोदाम और 64 मिलेट्स केंद्रों का उद्घाटन।
 गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 12 करोड़ के लोन का वितरण।


अमित शाह का यह दौरा राजस्थान की सहकारिता और रोजगार नीति में नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है। भविष्य में राज्य और देश में सहकारिता के माध्यम से बड़े स्तर पर रोजगार और विकास के अवसर बनेंगे।