Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

केंद्रीय मंत्री अमित शाह का जयपुर दौरा कल

सहकार और रोजगार उत्सव में लेंगे हिस्सा

केंद्रीय मंत्री अमित शाह का जयपुर दौरा कल

जयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह कल 17 जुलाई को जयपुर के दौरे पर रहेंगे। वे यहां आयोजित 'सहकार और रोजगार उत्सव' का उद्घाटन करेंगे। इस बड़े आयोजन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री भी शामिल होंगे।

दादिया गांव में आयोजन
यह कार्यक्रम जयपुर के बाहरी इलाके दादिया गांव में आयोजित किया जा रहा है। खास बात यह है कि इसी स्थान पर लगभग सात महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभा की थी। अब उसी जगह अमित शाह सहकार सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

सम्मेलन की खास बातें
'सहकार और रोजगार उत्सव' का मुख्य उद्देश्य सहकारी समितियों और रोजगार के नए अवसरों पर चर्चा करना है।
कार्यक्रम में राज्य भर से सहकारी समितियों के प्रतिनिधि, सहकारी बैंकों के सदस्य, किसान संगठन और कई अन्य लोग शामिल होंगे। सहकारिता मॉडल को मजबूत करने के साथ ही, युवाओं के लिए स्वरोजगार के नए अवसरों पर भी चर्चा की जाएगी।

तैयारियों का लिया जायजा
राज्य के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने मंगलवार को आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी, सहकारिता विभाग की प्रमुख सचिव मंजू राजपाल भी इस दौरे में शामिल रहे। बारिश के मौसम को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ डोम लगाया जा रहा है, ताकि आयोजन में कोई व्यवधान न आए। 

इसलिए अहम है यह दौरा 
अमित शाह के इस दौरे को सहकारिता क्षेत्र के लिए बड़ा संदेश माना जा रहा है। राजस्थान में सहकारिता क्षेत्र में सुधार और रोजगार के नए रास्ते खोलने की दिशा में यह सम्मेलन अहम भूमिका निभा सकता है। जयपुर में होने वाले इस कार्यक्रम के जरिए केंद्र सरकार सहकारिता के क्षेत्र में अपनी प्राथमिकताओं को भी स्पष्ट करेगी।