बेनीवाल ने पाकिस्तान को बताया भारत की ‘पत्नी’
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर लगे ठहाके
पहलगाम हमले पर सरकार से तीखे सवाल
बोले— 'भारत ने पाकिस्तान की मांग में सिंदूर भर दिया'
संसद में देर रात तक गूंजा नागौर सांसद का भाषण।

नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने चुटीले अंदाज़ में गंभीर सवाल उठाकर न सिर्फ सत्ता पक्ष को घेरा, बल्कि संसद को ठहाकों से भी भर दिया। ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान बेनीवाल ने पाकिस्तान को भारत की "पत्नी" बता डाला, जिससे सदन में मौजूद कई सांसद हँसी नहीं रोक पाए।
बेनीवाल ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस नृशंस हमले ने हर भारतीय को झकझोर कर रख दिया है। 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या के बाद देश में आक्रोश है और हर कोई प्रधानमंत्री से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रहा था। उन्होंने सवाल किया,'जब पहलगाम अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नहीं है, तो आतंकी वहां तक कैसे पहुंचे? और वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम क्यों नहीं थे?'
‘भारत ने पाकिस्तान की मांग में सिंदूर भर दिया’: बेनीवाल
ऑपरेशन सिंदूर पर चुटकी लेते हुए बेनीवाल ने कहा,'हमने सोचा अब तो काम तमाम हो गया। सरकार ने ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' रखा तो लगा कि पाकिस्तान की मांग में सिंदूर भर दिया। यानी पाकिस्तान अब भारत की पत्नी हो गई, बस विदाई बाकी है।' उनकी इस टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित कई सांसद ठहाके लगाते नज़र आए। हालांकि बेनीवाल ने तुरंत टोका— 'हंसो मत, बात गंभीर है।'
बेनीवाल बोले— ‘सेना के लिए रात 12 बजे तक बैठूंगा’भाषण के समय सीमा समाप्त होने के बावजूद बेनीवाल रुके नहीं। उन्होंने कहा कि, "हमें जब बुलाते हो तब तो अखबार में छपता नहीं, अब तो सोशल मीडिया ही रास्ता है। सेना के सम्मान में रात 12 बजे तक भी बैठना पड़े तो तैयार हूं।"
हनुमान बेनीवाल का भाषण एक तरफ़ जहां हास्य और व्यंग्य से भरा था, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सरकार से सुरक्षा चूक और आतंकी घटनाओं को लेकर कड़े सवाल भी पूछे। ऑपरेशन सिंदूर के नाम को लेकर उनकी टिप्पणी ने संसद में हल्का-फुल्का माहौल बनाया, लेकिन इससे जुड़े गंभीर मुद्दों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।