दिल्लीवालों का 8 साल का इंतजार खत्म, रेखा गुप्ता देने जा रही इतनी बड़ी सौगात, जिसका केजरीवाल को आया भी न होगा ख्याल
Ayushamn Bharat Scheme 2025: आठ साल की प्रतीक्षा के बाद अब दिल्ली में भी लागू होगी आयुष्मान भारत योजना। जानिए कब से मिलेगा 5 लाख तक मुफ्त इलाज और कैसे बदलेगा स्वास्थ्य ढांचा।

जिस घड़ी का दिल्लीवालों को लंबे समय से इंतजार था, आखिर वो पल आ ही गया। आठ साल की बेचैनी, असमंजस और राजनीतिक खींचतान के बाद अब राजधानी में भी आयुष्मान भारत योजना लागू होने जा रही है। 5 अप्रैल 2025 से दिल्ली के गरीब और ज़रूरतमंद परिवारों को अब 5 लाख रुपये तक का सालाना मुफ्त इलाज मिल सकेगा। यह वही योजना है जिसे देश के अधिकांश राज्यों ने पहले ही लागू कर दिया था, लेकिन दिल्ली इससे वंचित रही।
रेखा गुप्ता के नेतृत्व में बनी नई सरकार ने आते ही इस योजना को प्राथमिकता दी। फरवरी 2025 में बनी भाजपा सरकार की पहली ही कैबिनेट मीटिंग में इसका प्रस्ताव पास हुआ, और अब यह जनसेवा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बन गया है। सूत्रों की मानें तो केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच 4 अप्रैल को MoU पर हस्ताक्षर होंगे, जिसके अगले ही दिन यह योजना लागू कर दी जाएगी।
इस योजना का सबसे बड़ा लाभ उन परिवारों को मिलेगा जो अंत्योदय या गरीबी रेखा के नीचे जीवन जी रहे हैं। उन्हें अब न निजी अस्पतालों के भारी बिल का डर रहेगा, न सरकारी सुविधाओं की कमी का। अब स्वास्थ्य सुविधाएं सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि हर मोहल्ले, हर बस्ती तक पहुंचेंगी।
रेखा गुप्ता सरकार ने साफ कर दिया है कि इस योजना के तहत सिर्फ इलाज ही नहीं, बल्कि रिकॉर्ड को भी डिजिटल किया जाएगा, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। साथ ही, दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिर, क्रिटिकल केयर ब्लॉक और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं भी जल्द शुरू की जाएंगी।