Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

BJP ट्रेनिंग कैंप पर सियासी घमासान, गहलोत पर भजनलाल शर्मा का पलटवार, बोले- मानसिक सुंतलन खो चुक हैं आप..

गुजरात में बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर पर अशोक गहलोत के तंज का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तीखा जवाब दिया, कहा- मानसिक संतुलन खो बैठे हैं गहलोत।

BJP ट्रेनिंग कैंप पर सियासी घमासान, गहलोत पर भजनलाल शर्मा का पलटवार, बोले- मानसिक सुंतलन खो चुक हैं आप..

जयपुर। प्रदेश में मौसम भले सुहावना हो लेकिन सियासी पारा हाई है। बीते दिनों पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी द्वारा गुजरात के केवड़िया में नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर पर तंज कसा था। जिस पर अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने गहलोत को आईना दिखाते हुए मानसिक सतुंलन खोने की भी बात कही। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-

भजनलाल शर्मा का गहलोत पर निशाना

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भजनलाल शर्मा ने कहा, "अभी कुछ दिन पहले हमारे पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर केवड़िया में आयोजित शिविर पर सवाल उठाए। तो मैं उनसे कहना चाहता हूं, अपनी इस मानसिकता को ठीक करिए। आप मानसिक सुंतलन खो चुके हैं। हम ऐसे स्थान पर शिविर का आयोजन कर रहे हैं। जो एकता और अखंडता का प्रतीक है। गहलोत साहब जरा इस देश के भाव और मां भारती के लिए समर्पित लोगों को देखिए। अगर आप भी ऐसा ही सोचते और अच्छे विचार रखते तो आपकी पार्टी की दुर्गति नहीं होती। "

अशोक गहलोत ने किया था ट्वीट 

अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा- बीजेपी द्वारा हमारी सरकार गिराने का षड़यंत्र करने पर विधायकों को एकजुट रखने के लिए कुछ दिन होटल में रहना पड़ा जिससे भाजपा का कोई प्रलोभन काम न करे। अंतत: भाजपा के धनबल की हार हुई तथा सत्य की विजय हुई और हमारी सरकार चलती रही। परन्तु यह बेहद ही आश्चर्यजनक है कि आज से अगले कुछ दिनों तक राजस्थान के मुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार और भाजपा विधायक दल समेत गुजरात में आलीशान टैंटनुमा रिजॉर्ट में प्रशिक्षण लेने के लिए जा रहा है। ऐसा पहली बार देखा जा रहा है जब सरकार बने डेढ़ साल हो जाने के बाद प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

क्या BJP हाईकमान को लगता है कि डेढ़ साल में राजस्थान की सरकार विफल हो चुकी है इसलिए प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है?इस प्रशिक्षण में ऐसा क्या होगा जो राजस्थान में नहीं किया जा सकता? जब हमारी सरकार के दौरान अंतरराष्ट्रीय आयोजन G-20 की बैठक जयपुर, उदयपुर आदि शहरों में हुईं थीं तो BJP के मुख्यमंत्री और विधायकों का प्रशिक्षण राजस्थान के बाहर करवाने की नौबत क्यों आई? जब राज्य की जनता बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था, गर्मी में पानी और बिजली की कमी, चिकित्सा सुविधाओं के बंटाधार से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है तब BJP की पूरी सरकार मौज-मस्ती के लिए गुजरात में है। राजस्थान की जनता इसे याद रखेगी।

टीकाराम जूली ने भी साधा निशाना 

दूसरी ओर टीकाराम जूली ने ट्वीट करते हुए लिखा- यह कैसी विंडबना है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री, उनके मंत्रिमंडल और BJP के पूरे विधायक दल को गुजरात बुलाकर उन्हें शासन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यानी डेढ़ साल तक अप्रशिक्षित सरकार राजस्थान को चला रही थी।अभी तक यह सुनने में आ रहा था कि अप्रत्यक्ष रूप से गुजरात से राजस्थान की सरकार चलाई जा रही है। अब प्रत्यक्ष रूप से ऐसा किया जा रहा है। खैर, जब सरकार और उसके पूरे विधायक दल को गर्मी में बिजली, पानी और चिकित्सा सुविधाओं के इंतजाम में लगना चाहिए था तब वो नर्मदा नदी के किनारे टैंटनुमा घरों में मौज-मस्ती कर रहे हैं।  ऐसी सरकार को कब तक सहेगा राजस्थान ?