Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

'सभी ने लूटने का काम किया' - बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी का कांग्रेस और आरजेडी पर बड़ा हमला

बिहार को देंगे विकास की नई दिशा – पीएम मोदी

मोतिहारी को बनाएंगे मुंबई जैसा, पटना को देंगे पुणे की रफ्तार

पूर्वी राज्यों के विकास का समय – पीएम मोदी

'सभी ने लूटने का काम किया' - बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी का कांग्रेस और आरजेडी पर बड़ा हमला

मोतिहारी, बिहार। बिहार चुनाव से पहले सियासी संग्राम तेज हो गया है। शुक्रवार को मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर करारा हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस और आरजेडी की सरकारों ने हमेशा बिहार को लूटने का काम किया। ये लोग बिहार से बदला ले रहे थे।' 
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा, 'आजादी की लड़ाई में चंपारण की धरती ने इतिहास रचा था। अब यही धरती बिहार के विकास का नया इतिहास लिखेगी।'

बिहार को देंगे विकास की नई दिशा – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की धरती आंदोलन की भूमि रही है और अब यही धरती विकास की नई मिसाल बनाएगी। उन्होंने कहा,2014 के बाद जब आपने मुझे केंद्र में सेवा का मौका दिया, तो हमने बदले की राजनीति को खत्म कर दिया। आज की पीढ़ी को यह जानना जरूरी है कि दो दशक पहले बिहार के हक का पैसा किस तरह लूटा गया।'

मोतिहारी को बनाएंगे मुंबई जैसा, पटना को देंगे पुणे की रफ्तार
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वी भारत के विकास की बात करते हुए कहा कि अब बिहार में भी बड़े शहरों जैसे विकास के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य है कि मोतिहारी का नाम पश्चिम में मुंबई जैसा और गया में गुरुग्राम जैसे अवसर बनें। पटना में भी पुणे की तरह औद्योगिक विकास होगा।'

पूर्वी राज्यों के विकास का समय – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे अब दुनिया में पूर्वी देशों का दबदबा बढ़ रहा है, वैसे ही भारत में भी पूर्वी राज्यों के विकास की बारी है। उन्होंने कहा, अब संथाल परगना, जलपाईगुड़ी, जाजपुर, वीरभूम जैसे इलाकों में भी नए रिकॉर्ड बनेंगे। जयपुर की तरह पर्यटन बढ़ेगा और बेंगलुरु की तरह स्टार्टअप्स में लोग आगे बढ़ेंगे।

राजनीतिक हमले के साथ विकास का वादा
बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में जहां कांग्रेस और आरजेडी पर हमला बोला, वहीं राज्य के विकास का भी रोडमैप पेश किया। अब देखना होगा कि चुनावी मैदान में जनता किसे मौका देती है।