BJP In Delhi: दिल्ली में BJP ने कर दिया खेल, AAP की ‘इमेज पॉलिटिक्स’ हुई फेल
BJP Victory: दिल्ली में भाजपा का 27 सालों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को कड़ी टक्कड़ देते हुए मात दे दी है. जिससे ये तो साफ है दिल्ली वालों का भरोसा केजरीवाल खो चुके हैं.

Delhi Election Result: दिल्ली की सियासी ज़मीन पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. जिस आम आदमी पार्टी (AAP) ने ‘इमेज पॉलिटिक्स’ के सहारे अपनी रणनीति बनाई थी, वही अब उसी में फंसती नजर आ रही है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, भाजपा (BJP) की पकड़ मजबूत होती जा रही है, जबकि AAP की 'साइकिल पंचर' होती दिख रही है.
राजनीति की दोहराई गई पुरानी कहानी!
दिल्ली में इससे पहले भी ऐसी राजनीति देखी जा चुकी है. साल 1998 में बीजेपी सत्ता में थी, लेकिन पार्टी के अंदरूनी कलह और जनता की नाराजगी भारी पड़ रही थी. बीजेपी को लगा कि अगर मुख्यमंत्री का चेहरा बदला जाए तो माहौल सुधर सकता है. इसलिए, पार्टी ने सुषमा स्वराज को आगे किया.
लेकिन कांग्रेस ने इससे भी बड़ा दांव खेला और शीला दीक्षित को अपना चेहरा बनाया. जनता को बदलाव की उम्मीद दिखी और शीला दीक्षित के शांत स्वभाव, विकासपरक सोच और प्रशासनिक सुधारों के वादे ने कांग्रेस को तीन दशकों की सबसे बड़ी जीत दिला दी.
AAP की चाल उलटी पड़ी!
अब आम आदमी पार्टी ने इसी रणनीति को दोहराने की कोशिश की और आतिशी को आगे किया. AAP को लगा कि जनता उनके नए चेहरे को स्वीकार करेगी, लेकिन रुझान कुछ और ही कहानी कह रहे हैं. इस बार दिल्ली के मतदाता बीजेपी की ओर झुकते दिख रहे हैं.
AAP ने आतिशी की छवि को ‘पढ़ी-लिखी और नीतिगत नेता’ के रूप में प्रस्तुत किया, लेकिन जनता के सामने इस बार मुद्दे बड़े और चेहरे छोटे पड़ गए. दिल्ली की राजनीति में इस बार BJP का रोडमैप और AAP की ‘इमेज पॉलिटिक्स’ की असफलता ज्यादा प्रभावी साबित हो रही है.
BJP की बढ़त, कांग्रेस गायब!
रुझानों में BJP लगातार मजबूत हो रही है, लेकिन कांग्रेस कहीं भी मुकाबले में नहीं दिख रही. दिल्ली की राजनीति ने एक बार फिर दिखा दिया कि केवल इमेज बिल्डिंग से चुनाव नहीं जीते जाते, जमीनी पकड़ और ठोस रणनीति ही असली जीत दिलाती है.