गुरु पूर्णिमा पर CM भजनलाल शर्मा ने लिया गुरुओं का आशीर्वाद, किया चरण पूजन
श्रीनाथ जी पूंछरी का लौठा मंदिर में गुरुओं की वंदना, पूजन
डीग, 10 जुलाई 2025|
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर डीग जिले के श्रीनाथ जी पूंछरी का लौठा मंदिर में गुरुओं की वंदना, पूजन और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने पंचामृत अभिषेक कर भगवान श्रीनाथजी का पूजन किया और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने आध्यात्मिक गुरुओं – चंदप्रकाश चंदू मुखिया, दाऊजी मुखिया, महंत विजय बाबा, राम मुखिया, शिवरामदास महाराज आदि के चरण पूजन कर उन्हें श्रीफल और तिलक भेंट किया। उन्होंने कहा कि "गुरु वह हैं जो अज्ञान के अंधकार को मिटाकर ज्ञान का प्रकाश देते हैं।" इस मौके पर मुख्यमंत्री ने श्रीनाथजी मंदिर परिसर में कदम का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
इनकी उपस्थिति भी रही
इस आयोजन में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक डॉ. शैलेश सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के इस श्रद्धा और संस्कृति से जुड़े कदम को राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।