Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

बयानबाज़ी से फिर चर्चा में हनुमान बेनीवाल, जातीय टिप्पणी पर मचा हंगामा ! जानें पूरा मामला

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के जाति वर्गीकरण वाले बयान का वीडियो वायरल हो गया है। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय केवल एक जाति नहीं है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। जानिए पूरा मामला।

बयानबाज़ी से फिर चर्चा में हनुमान बेनीवाल, जातीय टिप्पणी पर मचा हंगामा ! जानें पूरा मामला

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल इन दिनों प्रदेश की राजनीति में छाये हुए हैं। एक तरफ वह छात्रों के साथ मिलकर SI भर्ती परीक्षा पर सरकार के खिलाफ खड़े हैं तो दूसरी ओर वह लगातार विवादित बयान भी दे रहे हैं। अभी राजस्थान के इतिहास से जुड़े बयान पर बवाल खत्म नहीं हुआ था, इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। जहां वह जाति वर्गीकरण पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस पर आपत्ति भी जताई है। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-

हनुमान बेनीवाल ने दिया विवादित बयान 

कार्यक्रम में हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस समाज और देश में तुम अकेले क्षत्रिय नहीं हो। ये गलतफहमी बिल्कुल दिमाग से निकाल दों। हिंदुस्तान में सबसे बड़ा क्षत्रिय जाट है। फिर यादव, गुर्जर, पटेल, पटेल, मराठा भी क्षत्रिय है। इसके बाद जाकर कहीं तुम्हारा नंबर आता है। ये बयान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा दिया। साथ ही आरोप लगाया, बीजेपी आईटी सेल का इस्तेमाल कर लोगों को बांटने का काम कर रही है। उन्होंने साफ किया-मैं किसी जाति को बांटने का काम नहीं कर रहा हूं, बस बता रहा हूं क्षत्रिय केवल एक जाति का नहीं हैं। जो निडर होकर युद्ध लड़ने जाता है। वही सच्चे छत्रिय की पहचान है। वहीं, उन्होंने साफ किया कि वह किसी समाज को टारगेट नहीं कर रहे हैं। वह बस उन लोगों को जवाब दे रहे हैं जो हमेशा समाज को बांटने की कोशिश करते हैं। 

बेनीवाल के बयान पर मच चुका है बवाल 

बता दें, नागौर सांसद का नाम बीते कई दिनों से चर्चा में है। वजह है उनके बेबाक बयान। इतिहास पर टिप्पणी करते हुए बेनीवाल ने कहा था कि अगर हिम्मत है तो पीएम मोदी से कहो वो इतिहास बदले और बच्चों की किताबों से मुगलों का इतिहास हटाया जाए। कहा, अगर मुझे उकसाने की कोशिश की तो वह तथ्यों के साथ जवाब देने से पीछे नहीं हटेंगे। बता दें, इससे पहले सांसद ने राजस्थान के राजाओं को लेकर भी विवादित बयान दिया था। जहां उन्होंने कहा था, मुगलों के दौर में राजस्थान में सेटलमेंट किया जाता था। ये लोग अपने राज ठाठ बचाने के लिए बहू-बेटियों को आगे कर देते थे। इस बयान पर बीजेपी से लेकर रवींद्र सिंह भाटी ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।