राजस्थान की सियासत में नया बवाल, बेनीवाल बोले- पायलट नहीं चाहते मैं जनता के साथ रहूं
राजस्थान की सियासत गरमाई, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर धरना शुरू किया और इस बार निशाने पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट रहे।

जयपुर। राजस्थान की इस सियासत इन दिनों हिचकोले खा रही हैं। कांग्रेस-बीजेपी तो आमने-सामने हैं ही कि अब नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी युवाओं के समर्थन में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने को लेकर मोर्चा खोल दिया है। बेनीवाल इस वक्त धरने पर बैठे हुए हैं। जहां वह सरकार के साथ कांग्रेस को भी निशाने पर ले रहे हैं। खास बात है, सांसद के निशाने पर और कोई नहीं बल्कि सचिन पायलट हैं। पहले एसी वाला बयान तो अब उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम पर एक और बड़ा आरोप लगा दिया है। जिसके बाद जुबानी जंग तेज होना बिल्कुल तय है।
पायलट पर बेनीवाल का आरोप
मीडिया से बातचीत करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा, सचिन पायलट मेरी एकड़ निकालना चाहते हैं। आरोप है, खींवसर में आरएलपी को हराने के पीछे पायलट का हाथ था। सचिन पायलट नहीं चाहते हैं मैं जनता के साथ खड़ा रहूं। इसलिए वह हाथ पकड़कर मेरी अकड़ निकालना चाहते हैं। उन्होंने मुझे चुनौती भी देगी लेकिन मैं कह देता हूं, मेरी अकड़ तभी जाएगी। जब सचिन पायलट खुद की पार्टी बनाएंगे और अकेले अपने दम पर सीएम बनेंगे। ये तो सब जानते हैं, राजस्थान में आरएलपी तीसरे मोर्चे का काम कर रहा है।
पायलट से गुस्सा बेनीवाल ?
बता दें, ये कोई पहली बार नहीं है जब हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी वह पायलट को एसी वाला नेता कहकर पुकार चुके हैं। आरोप लगाया था, गुर्जर आंदोलन के दौरान जब वह जेल गए थे, तो मच्छर काटने से परेशान थे, उन्होंने पुलिस से व्यवस्था करने की बात कही थी। जब तक जेल प्रशासन कुछ करता वह दिल्ली उड़ गए। ये लोग आम जनता की तरह रह ही नहीं सकते। इन्हें एसी की आदत है।