"CM के साथ फोटो आ गई है अब तो परीक्षा रद्द कराओ", बेनीवाल का बाब किरोड़ी पर निशाना
राजस्थान में परीक्षा घोटाले को लेकर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार और नेताओं पर हमला बोला है। इस दौरान वह बाबा किरोड़ी पर बड़ा बयान दे गए। यहां जानें पूरी खबर।

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एसआई भर्ती परीक्षा में हुई धांधली पर मोर्चा खोल दिया है। वह छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। एक तरफ सांसद पेपर लीक से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी तरफ वह नेताओं पर भी लगातार निशाना साध रहे हैं। बेनीवाल सूबे के मुखिया भजनलाल शर्मा के साथ सचिन पायलट पर जुबानी हमला बोलते नजर आए थे लेकिन इस बार उनके निशाने पर बाबा किरोड़ी लाल मीणा रहे। बता दें, बाबा किरोड़ी बयान दे चुके हैं, सरकार को परीक्षा रद्द करनी चाहिए। हालांकि अभी तक सरकार द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। जिसके देखते हुए बेनीवाल ने बाबा को निशाने पर लिया है।
"बाबा और मुख्यमंत्री में हो गई दोस्ती"
मीडिया से बातचीत करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा, जो मंत्री पहले भर्ती परीक्षा लीक का मुद्दा उठा रहे थे। वह अब कही दिखाई नहीं दे रहे है। लगता है, सरकार से उनकी दोस्ती हो गई है। खासकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से। बेनीवाल यही नहीं रूके, उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा, अब दोस्ती हो गई है तो नेता जी को भजनलाल जी के कान मे ये बात कह देनी चाहिए, साहब भर्ती रद्द करो। डॉ साहब और भजनलाल जी की अच्छी दोस्ती हो गई है फोटो भी आई है साथ मे, मैने देखी है। अब तो युवाओं की भी सुन लें।
छात्रों को मिला बेनीवाल का साथ
बता दें, हनुमान बेनीवाल ने पेपर लीक और RPSC परीक्षा रद्द करने के लिए धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था। उनके साथ बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे। बेनीवाल का कहना है,जबतक सरकार इस पर फैसला नहीं लेगी। तबतक वह अपनी आवाज बुंलद करते रहेंगे। दो मई को नागौर सांसद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। वह बीते एक हफ्ते से धरने पर बैठे हैं। सांसद का कहना है, सरकार सब जानती है। पेपर लीक में बड़े-बड़े नेता और अधिकारी मिले हुए हैं। जिन्हें बचाने के लिए सरकार मामला दबाने की कोशिश कर रही है।