"कहीं BJP वाले इंतजार तो नहीं कर रहे?", पायलट पर फिर 'फायर' हुए बेनीवाल, Watch Video
हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट पर बड़ा हमला बोला है। SI भर्ती धरने के बहाने पायलट की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं और उनपर बीजेपी में अच्छी पकड़ होने का आरोप लगाया।

जयपुर। हनुमान बेनीवाल इन दिनों प्रदेश की राजनीति में छाए हुए हैं। लगातार उनके बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कभी भर्ती परीक्षा पर सवाल खड़ा करते हैं तो कभी प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा को नादान बता जाते हैं। हालांकि ऐसा लग रहा है बेनीवाल का निशाना बीजेपी और भजनलाल सरकार की तरफ नहीं बल्कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट की ओर है। वह लगातार एक के बाद पायलट पर विवादित बयान दे रहे हैं। हालांकि अभी तक कांग्रेस नेता ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-
मैं #सचिन_पायलट से पूछना चाहता हूं कहां गए? आप तो कह रहे थे ना #पुनर्गठन_करवाएंगे. अब कम से कम सड़क पर तो आ जाओ...आपकी BJP में अच्छी है. क्या पता आपका ही इंतज़ार BJP वाले कर रहे हो?
— एक नजर (@1K_Nazar) May 2, 2025
- हनुमान बेनीवाल#SI_भर्ती_2021_रद्द_करो pic.twitter.com/rVmi5QN0ZQ
सचिन पायलट पर बेनीवाल का बड़ा आरोप
हनुमान बेनीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, सचिन पायलट कहा हैं, जो हमेशा छात्रों की हित की बात करते हैं लेकिन आज वो छात्रों के साथ नहीं है। कहां है वो कांग्रेस जो पुनर्गठन की बात करती है। ये लोग कही नहीं मिलेंगे आपको। इस दौरान बेनीवाल ने तंस करसे हुए कहा, मैं आज सचिन पायलट से पूछना चाहता हूं। आप भी थे जो हर वक्त पुनर्गठन की बात करते थे अरे नहीं करना है मत करो लेकिन कम से कम सड़क पर तो आ जओ। सुना है, आपकी बीजेपी में अच्छी है। क्या पता है, बीजेपी वाले इसी के इंतजार में बैठे हों।
पायलट से क्यों हुई बेनीवाल की अदावत ?
एसआई भर्ती धरने से ज्यादा हनुमान बेनीवाल सचिन पायलट को घेर रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था, खींवसर चुनाव में मुझे हराने के पीछे किसी और का नहीं बल्कि सचिन पायलट का हाथ था। वो मेरी अकड़ निकालना चाहते थे। मेरी अकड़ तो तभी कम होगी जब पायलट खुद की पार्टी बनाएं और खुद के दम पर सीएम बनकर दिखाए। इसके बाद उन्होंने एक और बयान देते हुए सचिन पायलट को एसी वाला नेता बता दिया था।