"TRP के लिए बयानबाजी करते हैं बेनीवाल", ज्योति मिर्धा ने लगाई नागौर सांसद को लताड़
ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल के विवादित बयान पर तीखा हमला बोला, कहा– मानसिक संतुलन ठीक नहीं, TRP के लिए अनर्गल टिप्पणी करते हैं।

जयपुर। हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा की अदावत किसी से छिपी नहीं है। दोनों राजनीति से लेकर पारिवारिक मुद्दों तक एक-दूसरे पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। बीते दिन बेनीवाल का राजस्थान के इतिहास पर दिया विवादित बयान अब सियासी मुद्दा बन गया है। बीजेपी के कई नेता नागौर सांसद को आडे़ हाथ ले चुके हैं। इसी बीच इस विवाद में अब ज्योति मिर्धा की एंट्री हो गई है। उन्होंने RLP प्रमुख को जमकर खरी खोटी सुनाई है।
Hanuman Beniwal पर भड़की Jyoti Mirdha, बोली- उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं..!@hanumanbeniwal @jyotimirdha @BJP4India #latestnews #jyotimirdha #latestnews pic.twitter.com/7C3ktIq5l4
— Bharat Raftar TV (@BharatRaftarTV) May 19, 2025
बेनीवाल पर 'फायर' हुईं ज्योति मिर्धा
मीडिया से वार्तालाप करते हुए ज्योति मिर्धा से बेनीवाल के बयान से जुड़ा जवाल पूछ गया तो जवाब देते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि "बेनीवाल को सीरियस लेने की जरूरत नहीं है। उनको बस अपनी TRP से मतलब है। बीते दिन उन्होंने जो राजाओं पर बयान दिया है। मुझे लगता है ये किसी एक जाति को लेकर टिप्पणी कर रहे थे। ये ऐसे नेता हैं जो अक्सर अनर्गल टिप्पणी करते हैं। इनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। आपको याद होगा जब उनकी पत्नी को उपचुनाव में हार मिली थी। तब भी उनका निंदनीय बयान सामने आया था। जो उनकी मानसिक स्थिति को साफ दर्शाता है। आप क्या ही ऐसे लोगों से उम्मीद कर रहे हैं, जिन्होंने पहलगाम हमले पर विवादित बयान था। बल्कि ओवेसी और कांग्रेस सरकार के साथ खड़े थे। उनके इस तरह की बयानबाजी साफ दर्शाती है, वह मेंटली स्टेबल नहीं है।
गौरतलब है, बीते दिनों बेनीवाल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया था, सरकार छोटे दलों को बिल्कुल महत्व नहीं दे रही है। जिस पर ज्योति मिर्धा ने कहा, ऐसा कुछ भी नहीं है। देश की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा राजनीति का विषय नहीं है। वो कहते हैं, भारत पाकिस्तान के बीच जंग का अभी तक कोई आखिर फैसला नहीं हुआ है। दुनिया ने हमारे देश का शौर्य देखा है। खुद पीएम मोदी ने कहा अगर पाकिस्तान हिमाकत करेगा तो भारतीय सेना जवाब देने से पीछे नहीं हटेगी।