"ये नया भारत है PM मोदी के नेतृत्व में सेना का पराक्रम", तिरंगा यात्रा में सीएम भजनलाल शर्मा का जोश हाई ! बोली बड़ी बात
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 100 आतंकियों को मार गिराया। सेना की वीरता को सलाम करते हुए राजस्थान सहित देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जानिए पूरी जानकारी।

जयपुर। पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 100 आतंकियों को मार गिराया। जिसमें लैश-ए-तैयबा और जैश-ए मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के दहशतगर्द शामिल थे। भारत ने हर निशाने की सैटलाइट इमेज जारी कर पाकिस्तान को बेनकाब किया। इसी बीच देश में बीजेपी ने सेना के सम्मान में देशभर में तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया। जिसके बाद राजस्थान में बीजेपी नेताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। जिसमें खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर और डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी शामिल हुईं।
"शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) May 15, 2025
विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥"
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ नए भारत की जीरो टॉलरेंस नीति के प्रतीक 'ऑपरेशन सिंदूर' की गौरवशाली सफलता के उपलक्ष्य में अल्बर्ट हॉल, जयपुर से निकाली… pic.twitter.com/dmMJVo4Eye
सीएम भजनलाल शर्मा ने किया संबोधित
इस दौरान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना ने शौर्य का परिचय देते हुए आतंकवाद को पालने वाले पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया है। पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की हिमाकत की लेकिन भारतीय सेना ने सभी को मार गिराया। हमारी सेना ने केवल दहशतगर्दों से बदला लिया लेकिन वहां के एक भी नागरिक पर हमला नहीं किया। उनके साहस को मैं सलाम करता हूं। सेना पर मुझे ही नहीं पूरे देश को गर्व है। पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह की कार्रवाई की गई है। उससे आतंकवादी कांप उठेंगे और दोबारा भारत की ओर आंख उठाने की जुर्रत भी नहीं करेंगे। ये भारत अब बदला हुआ भारत है। जहां पीएम मोदी ने देश की सेनाओं को छूट देकर पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम किया।
राज्यभर में निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा
बता दें, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बीजेपी ने देश को सेना का शौर्य से अवगत कराने के लिए तिरंगा यात्रा निकालने की घोषणा की है। आमजन के बीच उत्साह और जोश देखते हुए तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। वहीं, यात्रा केवल राजधानी नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में निकाली जाएगी। जहां बीजेपी पीएम मोदी एंव सेना का आभार जताएगी।