Pakistan on Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर पाकिस्तान की सफाई, भारत ने कसे सियासी शिकंजे
Pakistan Reaction on Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हमले से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि “इस हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है, यह सब भारत की आंतरिक स्थिति का परिणाम है.”

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकी हमले के बाद देश भर में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा चरम पर है. हमले में 27 निर्दोष नागरिकों की जान जाने के बाद एक बार फिर पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. ऐसे में अब पाकिस्तान की ओर से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें बचाव और सफाई का मिला-जुला रुख देखने को मिला.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हमले से पल्ला झाड़ते हुए कहा है कि “इस हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है, यह सब भारत की आंतरिक स्थिति का परिणाम है.” पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया चैनलों पर दिए गए इंटरव्यू में आसिफ ने कहा कि “नागालैंड से लेकर मणिपुर और कश्मीर तक भारत के नागरिक सरकार से असंतुष्ट हैं, और जो कुछ हो रहा है, वह वहां के लोगों की बगावत है.” उनके इस बयान को भारत में तीव्र विरोध झेलना पड़ रहा है.
लश्कर के नए चेहरे TRF की जिम्मेदारी
पहलगाम में हुए इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नए मुखौटे ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले की प्लानिंग लश्कर के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी ने की थी, जो हाफिज सईद का करीबी और ISI के संपर्क में है. घटनास्थल से जुटाए गए सबूत और खुफिया इनपुट पाकिस्तान कनेक्शन की पुष्टि कर रहे हैं.
PM मोदी ने छोड़ी सऊदी यात्रा, तुरंत लौटे दिल्ली
इस हमले की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटने का फैसला किया. लौटते ही दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्होंने एनएसए अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और टॉप अफसरों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक की. आज सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें जवाबी कार्रवाई की रूपरेखा पर विचार किया जा सकता है.
सोशल मीडिया पर गूंजा बदला लेने का स्वर
देशभर में आक्रोश चरम पर है. सोशल मीडिया पर लोग खुले तौर पर बालाकोट जैसी एयरस्ट्राइक की मांग कर रहे हैं. हैशटैग्स #PahalgamRevenge और #StrikeBackAgain ट्रेंड कर रहे हैं.