एक्शन में CM भजनलाल शर्मा, 1008 बांग्लादेशी बेनकाब, किया गया डिपोर्ट, इस शहर में डाले हुए थे डेरा, पढ़े पूरी खबर
राजस्थान में अवैध रूप से रह रहे 1008 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। जयपुर, सीकर और जोधपुर जैसे जिलों में कार्रवाई के बाद उन्हें स्पेशल विमान से पश्चिम बंगाल होते हुए डिपोर्ट किया जा रहा है। यह अभियान सीएम भजनलाल शर्मा के आदेश के बाद शुरू हुआ है।

जयपुर। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच कई राज्यों से हजारों की संख्या में अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए हैं। पहले गुजरात को अब राजस्थान। दरअसल, पहलगाम हमले के बाद केंद्र और राज्य सरकार एक्शन में है। जहां भारत की सरजमीन पर रह रहे बांग्लादेशियों को भारत से बाहर निकालने का अभियान शुरू किया गया है। सूबे की बात करें तो अभी तक यहां से 1008 में बांग्लादेशियों को पकड़ा गया है, जो 17 जिलों में पहचान छुपाकर रह रहे थे। सबसे ज्यादा अवैध नागरिक जयपुर से पकड़े गए हैं। राजधानी में 760 लोगों को पकड़ा गया तो सीकर से 392 लोग पकड़े गए हैं। जबकि आज जोधपुर से भी 148 नागरिकों को डिपोर्ट किया गया है। ये सभी कई सालों से भारत में पहचान छिपाकर कर रहे थे। पकड़े जाने के डर से फर्जी दस्तावेज बनवाए थे लेकिन अब इन्हें बांग्लादेश भेज दिया गया है।
स्पेशल विमान से भेजा पश्चिम बंगाल
जोधपुर से बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजना का अभियान आज शुरू किया गया है। जहां जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन से स्पेशल विमान के जरिए 148 बांग्लादेशी नागरिकों को पश्चिम बंगाल भेजा गया। यहां उन्हें बांग्लादेश भेज दिया जाएगा। पाकिस्तान के साथ भारत ने बांग्लादेश को सभी संदेश दिया है। भारत आतंक के साथ किसी भी तरह के अवैध नागरिकों को बर्दाश्त नहीं करेगा और ना ही भारत की सुरक्षा पर आंख उठाकर देखने वालों को बख्शेगा।
सीएम भजनलाल शर्मा ने दिये थे आदेश
गौरतलब है, केंद्र के आदेश के बाद सीएम भजनलाल शर्मा एक्शन में आ गए थे। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बैठक में अधिकारियों को साफ संदेश दिया था, प्रदेश में जितना भी बांग्लादेशी नागरिक छिपकर रह रहे हैं, उन्हें पकड़ डिपोर्ट किया जाए। जिसके लिए अभियान चलाया गया। सीएम का साफ आदेश है, कोई भी प्रदेश की कानून व्यवस्था और सुरक्षा को प्रभावित करने की कोशिश भी करेगा उसपर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।