Rajasthan में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कड़ा एक्शन! शाम 5 बजे सीएम लेंगे बड़ा फैसला
Bangladesh illegal immigrants Rajasthan: राजस्थान में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी, शाम 5 बजे सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे हाईलेवल बैठक। जानिए पूरी प्लानिंग।

राजस्थान में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर राज्य सरकार सख्त रुख अपनाने जा रही है। आज शाम 5 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आवास पर एक हाईलेवल बैठक होने जा रही है, जिसमें अवैध घुसपैठ पर निर्णायक रणनीति तय की जाएगी। यह बैठक पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में उभर रहे सुरक्षा चिंताओं के मद्देनज़र हो रही है।
गृह विभाग और एजेंसियों को मिले निर्देश
इस अहम बैठक में गृह विभाग के शीर्ष अधिकारी, सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि और इंटेलिजेंस विंग शामिल होंगे। वे मुख्यमंत्री को बताएंगे कि राज्य में बांग्लादेशी नागरिक किन-किन इलाकों में बसे हैं, उनकी ट्रैकिंग और डिपोर्टेशन पर अब तक क्या कदम उठाए गए हैं और आगे की कार्य योजना क्या होनी चाहिए।
पाकिस्तानी नागरिकों पर भी चला डिपोर्टेशन ड्राइव
पिछले सप्ताह 109 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा जा चुका है। इनमें से अधिकतर वीज़ा अवधि समाप्त होने के बाद भी भारत में रह रहे थे। केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद राजस्थान पहला राज्य बना जिसने इस पर त्वरित कार्रवाई की।
LTV धारकों को मिली राहत
हालांकि जिन पाकिस्तानी नागरिकों के पास लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) है, उन्हें नई नीति के तहत राहत दी गई है। अब तक 362 आवेदनों को मंजूरी मिल चुकी है। इनमें वो मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हैं जिन्होंने भारतीय नागरिकों से शादी की है। जोधपुर एफआरओ ने इस प्रक्रिया के लिए विशेष अभियान शुरू किया है।
आज ही शाम 6 बजे ऊर्जा पर भी अहम बैठक
मुख्यमंत्री शाम 6 बजे ऊर्जा विभाग की बैठक लेंगे, जहां गर्मी में बिजली की मांग, रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स और सप्लाई स्थिरता जैसे मुद्दों पर समीक्षा होगी। इससे पहले दोपहर में उनका एशियाई विकास बैंक (ADB) अधिकारियों के साथ कार्यक्रम भी निर्धारित है।