Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: नरम पड़े किरोड़ी मीणा के तेवर ? खुद को बताया पार्टी का अनुशासित सिपाही, आखिर क्या है मायनें , जानें

Rajasthan Political News: राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा ने भजनलाल सरकार पर जासूसी के आरोप लगाए, जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया। मामले में आगे क्या होगा, इस पर राजनीतिक विश्लेषकों की नज़र है।

Rajasthan:  नरम पड़े किरोड़ी मीणा के तेवर ? खुद को बताया पार्टी का अनुशासित सिपाही, आखिर क्या है मायनें , जानें

जयपुर। किरोड़ी लाल मीणा ने एक निजी समारोह में भजनलाल सरकार पर जासूसी और फोन टैपिंग का गंभीर आरोप लगाया था। जिसके बाद विपक्ष से लेकर तमाम नेता सवाल उठा रहे थे। मामला बढ़ने पर बीजेपी संगठन ने कृषि मंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया। जिसके बाद अब बाबा किरोड़ी ने इमेल के माध्यम से अपना जवाब दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने आलाकमान से मिलने का समय मांगा है। साथ ही खुद को पार्टी का अनुशासित सिपाही बताया है। कुल मिलाकर उनके तेवर पहले से थोड़े नरम दिखाई दे रहे हैं। 

बाबा किरोड़ी से केंद्रीय नेतृत्व खफा !

बाबा किरोड़ी लाल मीणा के बयान के बाद प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज है। हर ओर यही चर्चा है अब बीजेपी और किरोड़ी लाल मीणा क्या करेंगे। राजस्थान की राजनीति पर पास से नजर रखने वाले सियासी पंडित मानते हैं, भजनलाल शर्मा पर अक्सर पर्ची वाले सीएम का आरोप लगता रहा है। वहीं, बाबा को दिया गया पद उनके लिए संभालना मुश्किल हो गया थी। उनकी छवि हमेशा से तेज तर्रार नेताओं की रही है लेकिन जिस तरह से सरकार में उन्हें पद दिया गया और उनकी सुनी नहीं गई वह कहीं न कहीं बाबा को अखर रहा है। बजरी माफिया से लेकर एसआई पेपर लीक तक वह तमाम मुद्दे अपने सरकार के सामने उठा चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद अब बाबा खुलकर मैदान में आ गए हैं। 

कई वरिष्ठ नेता पार्टी से नाराज

राजनीतिक जानकार मानते हैं, बीते कुछ समय में पार्टी ने नये चेहरों को मौका दिया है हालांकि इस दौरान पुराने और कद्दावर नेताओं को पीछे भी छोड़ गया है। जिसकी झटपटाहट जिलाध्यक्ष चुनावों  में दिखी और कार्यकर्ताओं के साथ कई नेताओं ने पुराने चेहरों को मौका देने की बात कही लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में अगर ऐसा ही चलता रहा तो आगामी सालों में पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है। खैर, देखना होगा किरोड़ी लाल मुद्दे पर बीजेपी क्या फैसला करती है।