Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

दिल्ली में सीएम भजनलाल शर्मा की सक्रियता, हेल्थ मिशन से लेकर पद्म श्री विजेताओं तक रहा फोकस

Bhajanlal Sharma Delhi Visit: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर स्वास्थ्य योजनाओं पर चर्चा की। साथ ही पद्म श्री विजेताओं बेगम बतूल और शीन काफ निजाम को बधाई दी। जानिए पूरी खबर।

दिल्ली में सीएम भजनलाल शर्मा की सक्रियता, हेल्थ मिशन से लेकर पद्म श्री विजेताओं तक रहा फोकस
दिल्ली में सीएम भजनलाल शर्मा की सक्रियता

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार की शाम दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान सीएम ने राजस्थान में हेल्थ सर्विसेज को मजबूत करने, मेडिकल एजुकेशन के विस्तार और जनस्वास्थ्य योजनाओं के कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र में इनोवेशन और भविष्य की योजनाओं का भी खाका पेश किया। इस बातचीत का मकसद प्रदेश को हेल्थ सेक्टर में एक नई दिशा देना था, ताकि जनता को और बेहतर सेवाएं मिल सकें।

हेल्थ सेक्टर में इनोवेशन की तैयारी
भजनलाल शर्मा ने नड्डा को राज्य में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति से अवगत कराते हुए भविष्य की योजनाओं के रोडमैप पर भी विमर्श किया। उनका यह प्रयास राजस्थान के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने और मेडिकल सुविधाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

पद्म श्री विजेताओं को दी बधाई
दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान की सांस्कृतिक और साहित्यिक विरासत पर भी गर्व जताया। लोक मांड गायिका बेगम बतूल को कला के क्षेत्र में और उर्दू शायर शीन काफ निजाम को साहित्य में पद्म श्री पुरस्कार मिलने पर सीएम ने उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि राजस्थान की समृद्ध परंपराओं की भी पहचान है।

संस्कृति और साहित्य पर भी रही मुख्यमंत्री की नजर
बेगम बतूल के लोक संगीत के क्षेत्र में योगदान और शीन काफ निजाम के साहित्यिक कार्यों की सराहना करते हुए सीएम शर्मा ने कहा कि इन दोनों विभूतियों का सम्मान प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने इन उपलब्धियों को राजस्थान की सांस्कृतिक विविधता और साहित्यिक संपन्नता का प्रतीक बताया।