Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में सियासी घमासान ! डोटासरा के तेवर देख बेढम बोले, इनको तो...

राजस्थान की राजनीति में गरमाहट, भजनलाल सरकार को कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने घेरा, विधानसभा में महंगाई और पेपर लीक जैसे मुद्दों पर तीखी बहस, देखें पूरी खबर।

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में सियासी घमासान ! डोटासरा के तेवर देख बेढम बोले, इनको तो...

जयपुर। सूबे में इस वक्त सियासी पारा हाई होता जा रहा है। सत्तापक्ष की तरफ से कमान खुद सीएम भजनलाल शर्मा से उठा रखी है तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी रौब में नजर आ रही है। विधासनभा सत्र में अभी तक कई नेता महंगाई, बेरोजगाड़ी, शिक्षा, किरोड़ील लाल मीणा और तमाम मुद्दों पर सरकार को घेर चुकी हैं। वैसे तो सदन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली हैं लेकिन इस बार विधानसभा में तेवर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दिखा रहे हैं। जिसपर अब बीजेपी नेता का बयान सामने आया है और उन्होंने डोटसरा नसीहत दी है। 

डोटसरा पर भड़के राज्यमंत्री बेढम

दरअसल, गृह राज्य मंत्री से गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा सरकार पर लगाये गए आरोपों से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, कल मैं खुद डोटासरा जी से पूछूंगा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली हैं या फिर आप। अगर उन्हें नेता प्रतिपक्ष का पद सौंपा है तो बोलने भी तो दो।कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष को सदन में बोलने ही नहीं दे रहे। पता नहीं ये कौन सी बीमारी है। सभी कांग्रेस नेताओं को महाकुंभ जाकर स्नान करने की जरूरत है ताकि इनका दिमाग काम कर सके। 

सत्तापक्ष पर हमलावर डोटासरा 

बता दें जब से विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई है गोविंद सिंह डोटासरा जमकर बरस रहे हैं। एसआई पेपरलीक मामले से लेकर किरोड़ी लाल मीणा के मसले पर वह सरकार पर सवाल दे चुके हैं। ऐसे में उनका ये रूप देखकर सियासी जानकार भी हैरान हैं। बता दें, भजनलाल सरकार 19 फरवरी को बजट पेश करेगी। ऐसे में हर किसी को 19 फरवरी का इंतजार है।