Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: सदन में किसे 'नाराज फूफा' कह गए भजनलाल शर्मा, हलचल तेज, पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान में सियासी पारा हाई! मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सदन में 'नाराज फूफा' का जिक्र, किरोड़ी मीणा और गोविंद सिंह डोटासरा की सदन से दूरी पर अटकलें। क्या हैं इसके मायने? जानें यहां।

Rajasthan: सदन में किसे 'नाराज फूफा' कह गए भजनलाल शर्मा, हलचल तेज, पढ़ें पूरी खबर

जयपुर। प्रदेश में इन दिनों सियासी पारा हाई है। सदन में पक्ष-विपक्ष में जमकर तकरार हो रही है। नेता प्रतिपक्ष ने एक तरफ माधुरी दीक्षित को बी ग्रेड एक्ट्रेस बता दिया तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक बयान वायरल है। जहां वह सदन में नाराज फूफा का जिक्र करते नजर आ रहे हैं। जब सीएम बोल रहे थे तो पूरे सदन में ठहाके लग रहे थे। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-

सीएम ने किसी बताया नाराज फूफा ?

विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मजाक-मजाक में शादी के दौरान नाराज फूफा का जिक्र करते नजर आएं। उन्होंने कहा, शादी में सदन ही छोड़ जाते हैं। शादी में नाराज कौन होता है, फूफा शादी नहीं रुकवाते हैं। एक तरफ उसकी नाराजगी भी चलती और दूसरी तरफ रीति रिवाजों से शादी भी होती है। भले सीएम ने ये बयान मजाकिया लहजे में दिया हो लेकिन इसे बड़ा सियासी संदेश भी माना जा रहा है। 

बयान के निकाल जा रहे मायनें

गौरतलब है, किरोड़लीला मीणा से लेकर गोविंद सिंह डोटासरा तक सदन से दूरी बनाएं हुई हैं। कहा जा रहा है, बाबा किरोड़ी बीजेपी से नाराज है तो दूसरी ओर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष टीकाराम जूली से। ऐसे में ये बयान राजनेताओं से जोड़कर देखा जा रहा है। यानि, जिसे नाराज रहना है वो बना रहे। सदन की कार्यवाही पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। खैर, ये मात्र अटकलें हैं लेकिन भजनलाल शर्मा के बयान सोशल मीडिय पर छाया हुआ है।