"वो पहले अपना घर संभालें" ज्योति मिर्धा के बयान पर बेनीवाल का बड़ा पलटवार, पढ़ें पूरी खबर
जयपुर में राजस्थान की राजनीति में हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा के बीच जुबानी जंग तेज, पेपर लीक मामले के बीच बढ़ा विवाद। जानिए दोनों नेताओं के तीखे बयान और राजनीतिक लड़ाई की पूरी खबर।

जयपुर। प्रदेश की राजनीति में इस वक्त पेपर लीक मामला छाया हुआ है। हालांकि इसी बीच हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा के बीच जुबानी जंग जारी है। बीते दिनों राजस्थान के इतिहास पर नागौर सांसद ने विवादित बयान दिया था, जिसपर बीजेपी नेता पलटवार करते हुए कहा था- वो ये सब TRP लेने के लिए करते हैं। उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। अब भारत रफ्तार से बातचीत करते हुए बेनीवाल ने मिर्धा पर बड़ा निशाना साधा है।
ज्योति मिर्धा को अपना घर परिवार संभालना चाहिए, अपने पति को साथ लेकर घूमना चाहिए@jyotimirdha @hanumanbeniwal @RLPINDIAorg @761Beniwal @Hanumanbeniwalo @HanumanBeniwalX @manojmeena @VIKASBIDHURII @SantoshBishnoi_ #SI_भर्ती_2021_रद्द_करो #rajasthannews #latestnews #hanumanbeniwal pic.twitter.com/baFy6OoSdp
— Bharat Raftar TV (@BharatRaftarTV) May 19, 2025
मिर्धा के वार पर बेनीवाल का पलटवार
हनुमान बेनीवाल ने भारत रफ्तार से बातचीत करते हुए ज्योति मिर्धा को पुराने दिनों की याद दिलाई और कहा, ज्योति मिर्धा के पिता जी जब 1990 में चुनाव लड़े थे। तब उन्हें मात्र 12 हजार वोट मिले थे। ज्योति के परिवार में चाचा के परिवार ने कब्जा कर लिया था। इन लोगों का कोई अस्तित्व नहीं बचा था। 2009 में जब इसने मेरे पैर पकड़े तब मैंने इसे टिकट दिलाया। उस वक्त मैं बीजेपी का MLA का था। प्रचार किया सांसद बनवाया। हालांकि बाद में ये नागौर में ही बदमाशी करने लगे। 2009-25 तक चार बार दल बदले लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। लगातार चार चुनावों में हार मिली। जो इंसान चार बार अलग-अलग पार्टी से चुनाव हार जाए। चुनाव जीतने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं तो पता लगता है। दिमागी संतुलन किसका खराब है। इनको अपना घर संभालना चाहिए। पति को साथ लेकर घूमना चाहिए। राजनेता का कोई भी मैटर पर्सनल नहीं होता है। हमारी जिंदगी जनता है। जनता भी हमने पूछ सकती है, हमारी शादी कहां हुई, कितने बच्चे हैं।
ज्योति मिर्धा ने साधा था निशाना
बीते दिन ज्योति मिर्धा से कहा था कि "बेनीवाल को सीरियस लेने की जरूरत नहीं है। उनको बस अपनी TRP से मतलब है। बीते दिन उन्होंने जो राजाओं पर बयान दिया है। मुझे लगता है ये किसी एक जाति को लेकर टिप्पणी कर रहे थे। ये ऐसे नेता हैं जो अक्सर अनर्गल टिप्पणी करते हैं। इनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। आपको याद होगा जब उनकी पत्नी को उपचुनाव में हार मिली थी। तब भी उनका निंदनीय बयान सामने आया था। जो उनकी मानसिक स्थिति को साफ दर्शाता है।