Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Rajasthan: बगावती तेवर ढीले! भजनलाल सरकार से दूर हुई किरोड़ी बाबा की नाराजगी? बेनीवाल पर दिया बड़ा बयान

राजस्थान की राजनीति में किरोड़ी लाल मीणा का मुद्दा गरमाया हुआ है। फोन टैपिंग के आरोपों के बाद कृषि मंत्री का नरम रुख और हनुमान बेनीवाल पर पलटवार। जानिए क्या होगा आगे?

Rajasthan: बगावती तेवर ढीले! भजनलाल सरकार से दूर हुई किरोड़ी बाबा की नाराजगी? बेनीवाल पर दिया बड़ा बयान

जयपुर। बीते कई दिनों से सूबे की सियासत में किरोड़ी लाल बाबा का मुद्दा जोरों-शोरों से उठाया जा रहा है। अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग और जासूसी के गंभीर आरोप लगाने के बाद बाबा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस पर अब कृषि मंत्री के रूख नरम हुआ है। उन्होंने इस बारे में मीडिया बातचीत की साथ ही उन्होंने हनुमान बेनीवाल पर भी बड़ा बयान दिया। 

बदले-बदले नजर आए बाबा किरोड़ी !

मीडिया ने जब उनसे कारण बताओ नोटिस पर सवाल किया तो बाबा ने कहा, मैंने आलाकमान को जवाब दिया है। मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं। अगर उन्हें अनुशासनहीनता लगता है तो वह अपनी कार्रवाई करेंगे। जहां तक बात नाराज होने की है। अगर मैं खफा होता है तो इस तरह आप लोगों से बात नहीं करता। जासूसी की सवाल पर कहा, वो तो आप सभी मेरी कर रहो है, मेरे पहुंचने से पहले पत्रकार भाई वहां पहुंच जाते हैं। जनता के हित के मुद्दे मैं हमेशा उठाता रहूं और आगे भी करता रहूंगा। और क्या कुछ वह आप खुद सुनिए-

हनुमान बेनीवाल पर भी दिया बयान

इससे इतर हनुमान बेनीवाल पर भी बाबा ने बयान दिया है। दरअसल, किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए बेनीवाल ने बाबा किरोड़ी पर बीच मझधार में हाथ छोड़ने का आरोप लगाया था। जिस पर किरोड़ी लाल मीणा ने पलटवार करते हुए हनुमान बेनीवाल खुद हमारा साथ छोड़कर गए थे। उनका जन्म बीजेपी से हुआ है। उनके पिता बीजेपी से विधायक थे। मैंने बेनीवाल को कहीं छोड़ा। मैं अपने घर वापस आ गया लेकिन वह क्या कर रहे हैं कोई जानता। 

क्या करेंगे बाबा किरोड़ी ?

बहरहाल, उनके इस बयान के बाद आसार हैं वह अपनी ही सरकार के साथ उठाए गए बगावती तेवर ढीलें पड़ सकते हैं हालांकि बाबा की नाराजगी अभी भी बरकरार है। ऐसे में देखना होगा, भजनलाल सरकार से किरोड़ी लाल मीणा की ये तल्खी क्या रूप लेती है