Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

"ईंट से ईंट बजा देंगे", SI Papee Leak पर गरजे हनुमान बेनीवाल, दे डाला बड़ा बयान

राजस्थान SI भर्ती परीक्षा पर विवाद गहराया, हाईकोर्ट ने सरकार को 26 मई तक जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए। हनुमान बेनीवाल ने परीक्षा रद्द करने और CBI जांच की मांग उठाई।

"ईंट से ईंट बजा देंगे", SI Papee Leak पर गरजे हनुमान बेनीवाल, दे डाला बड़ा बयान

जयपुर। SI भर्ती परीक्षा पर इन दिनों जमकर राजनीति हो रही है। बीते दिनों हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए सरकार से जवाब मांगा था लेकिन भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के चलते सरकार कोई फैसला नहीं ले सकी। भजनलाल सरकार ने भर्ती परीक्षा रद्द करने पर अदालत के अतिरिक्त चार हफ्तों का समय देने की मांग की थी लेकिन अदालत ने इसे खारिज करते हुए 26 मई तक जवाब दाखिल करने को कहा है। जिस पर अब नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रिएक्शन दिया है। बता दें, बेनीवाल बीते कई दिनों से पेपर लीक मामले में छात्रों के साथ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। 

हनुमान बेनीवाल का सरकार से सवाल 

अदालत ने सरकार को फटकार लगाई है। ये काम बहुत दिनों बाद हुआ है। अदालत भी छात्रों के साथ है। ऐसे में अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कर्तव्य है, वह परीक्षा रद्द करें और युवाओं की बात सुनें। इनके पास परीक्षा रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। अगर इसके बाद ये भी ये ऐसा नहीं करते हैं तो उन आठ लाखों परिवारों के साथ धोखा होगा, जिन्होंने बीजेपी को वोट दिया। अगर वो सोच रहे हैं, धरने पर बैठा हूं इसलिए भर्ती रद्द का क्रेडिट ले लूंगा तो ऐसा नहीं है। मेरे लिए क्रेडिट छात्रों से बढ़कर नहीं है। आप भर्ती रद्द करों ताकि छात्रों को न्याय मिल सके। हमने कॉपियां दिखाई, इसके बाद RPSC ने माना चूक हुई है। ऐसी चूक ना जाने कितनी कॉपियों में हुई होगी। अब जांच CBI को सौंपने का वक्त आ गया है। 

बीजेपी ने जनता से झूठ बोला-बेनीवाल 

बेनीवाल यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा, ये वही बीजेपी है जो चुनावों के दौरान कांग्रेस को घेरने के लिए RPSC भंग करने, पेपर लीक से जुड़े से आरोपियों को कार्रवाई करने का वादा करती थी लेकिन अब सरकार आने के बावजूद, सारे सबूत सामने है फिर भी परीक्षा रद्द क्यों नहीं की जा रही है। आखिर बीजेपी किसे बचा रही है। अभी तक मगरमच्छ खुले क्यों घूम रहे हैं। बेनीवाल ने बाबा किरोड़ी को लेकर कहा, एक नेता है जो कांग्रेस में भर्ती परीक्षा का मुद्दा उठाते थे लेकिन वह अपनी सरकार से कहकर पेपर लीक पर कार्रवाई नहीं करा पा रहे हैं। उन्हें अब छात्रों की तकलीफ नजर नहीं आ रही है। यदि भजनलाल शर्मा सोच रहे हैं, छात्र कुछ नहीं कर पाएंगे तो वह गलत हैं। हम ईंट से ईंट बजा देंगे और परीक्षा रद्द करवाकर ही दम लेंगे।