SI Paper Leak पर मचा सियासी घमासान: बेनीवाल का बाबा किरोड़ी पर बड़ा हमला
राजस्थान SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बवाल जारी है। भजनलाल सरकार पर विपक्ष हमलावर है, वहीं हनुमान बेनीवाल ने बाबा किरोड़ी पर भी उठाए सवाल। जानिए पूरी रिपोर्ट।

SI Paper Leak: प्रदेश में एसआई भर्ती परीक्षा का मामला दिन पर दिन गरमाता जा रहा है। भजनलाल सरकार 26 मई को अदालत के समक्ष जवाब दाखिल करेगी तो अब स मसले पर खूब राजनीति की जा रही है। हनुमान बेनीवाल से लेकर गोविंद सिंह डोटासरा सरकार पर निशाना साध चुके हैं। हालांकि इस बार नागौर सांसद के निशाने पर बाबा किरोड़ी लाल मीणा रहे। वहीं, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने भी पेपर लीक पर बयान दिया है।
डॉ. साहब मेरे सवाल का जवाब दें, बताएं कि SI भर्ती रद्द करवाना चाहते है या नहीं : @hanumanbeniwal @hanumanbeniwal @RLPINDIAorg @761Beniwal @Hanumanbeniwalo @HanumanBeniwalX @manojmeena @VIKASBIDHURII @SantoshBishnoi_ #SI_भर्ती_2021_रद्द_करो #rajasthannews #latestnews… pic.twitter.com/gIRYXeBAVq
— Bharat Raftar TV (@BharatRaftarTV) May 19, 2025
बाबा किरोड़ी पर क्या बोले बेनीवाल ?
भारत रफ्तार से बातचीत करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा, कई बीजेपी नेता जब कांग्रेस की सरकार थी तब माथा पीट-पीटकर पेपर लीक पर कार्रवाई की बात करते थे लेकिन अब जब सरकार में तो किसी का मुंह नहीं खुल रहा है। ये पेपर लीक में बड़े-बड़े नेता और IAS अफसर शामिल है। कई की तो सीडी भी आ चुकी है, सरकार अगर इसे जारी करेगी तो ये सरकार तुरंत गिर जाएगी। इस दौरान वह बाबा किरोड़ी से प्रश्न करते नजर आए। बेबाक तरीके से बेनीवाल ने कहा कि मैं डॉ. साहब से भी सवाल करना चाहता हूं,छात्रों को गर्मी में बिठाकर वह खुद कहां गायब हो गए। सरकार के अंदर भजनलाल सरकार के लिए कसीदे पढ़ रहे हैं तो छात्रों के लिए भर्ती परीक्षा रद्द करवा दो। वो जो कहते हैं जांच चल रही है। बच्चे बीते ढेड़ साल से धैर्य बनाए हुए हैं। अब वो क्या चाहते हैं बच्चे बूढ़े हो जाएं। पहले तो डॉ साहब बहुत कुछ कहते थे लेकिन अब उन्होंने चुप्पी क्यों साध रखी है।
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को लेकर @JogarampatelMLA का बयान#jogaramopatel @BJP4India #rajasthannews #SI_भर्ती_2021_रद्द_करो #latestnews pic.twitter.com/GDJoo4n6WK
— Bharat Raftar TV (@BharatRaftarTV) May 20, 2025
जोगाराम पटेल ने दिया बयान
इससे इतर भजनलाल सरकार में मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि पेपर लीक से जुड़े सारे विषयों पर आज बैठक होगी। सारी चीजों पर विस्तार से कर रिपोर्ट सरकार को भेजी दी जाएगी। जहां तक बात दूसरी बैठक की है तो संभवता इसके जरूरत नहीं पड़ेगी। जहां तक पेपर रद्द की बात है वो समीक्षा के बाद ही तय किया जाएगा।