‘बारिश में आंदोलन करेंगे’, बेनीवाल ने उड़ाया मजाक, अब पायलट ने दे दिया जवाब !
राजस्थान में एसआई परीक्षा पर सियासत गरमा गई है। एक ओर हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट पर तंज कसा, वहीं दूसरी ओर पायलट ने पेपर लीक मामले में सरकार की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। दोनों नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है।

जयपुर। प्रदेश में इन दिनों एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर दंगल छिड़ा हुआ है। मैदान में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल हैं। जो लगातार छात्रों के हित की बात कर रहे हैं लेकिन इसी बीच वह भजनलाल सरकार से ज्यादा सचिन पायलट पर भी हमलावर हैं। बेनीवाल पायलट को एसी नेता से लेकर ना जानें क्या कुछ कह चुके हैं। एक बार फिर उन्होंने कांग्रेस नेता की चुटकी ली है। दूसरी ओर आज पायलट ने भी पेपर लीक पर बयान दिया है। जिसके बाद दोनों नेताओं के बीच सियासी जंग तेज हो सकती है।
बेनीवाल ने दी पायलट को नसीहत
मीडिया से बातचीत करते हुए हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट पर तंज कसते हुए कहा, उन्हें तो डॉक्टरों ने धूप में निकलने से मना किया है। इसलिए तो वह कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। कुछ महीनों में बारिश का मौसम आने वाला है। उस दौरान पायलट आंदोलन करेंगे। अगर वह धूप में निकलेंगे तो एसी कहा मिलेगी। साथ ही वह काले भी हो जाएंगे। इस बयान के साथ सियासी तपिश बढ़ सकती है। गौरतलब है, ये तीसरी बार है जब हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट को निशाने पर लिया हो हालांकि अभी तक पायलट की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है।
पेपर लीक पर बोले सचिन पायलट
दूसरी ओर आज सचिन पायलट का भी एक बयान सामने आया है। जहां वह मीडिया से पेपर लीक पर बात करते हुए कहते हैं, पेपरों के दौरान भारी गडबड़ी हुई है। इसके बहुत सारे सबूत भी सामने आए हैं लेकिन जब से प्रदेश में नई बीजेपी सरकार आई है। विपक्ष में रहते हुए ये लोग तमाम तरह के वादें करते थे लेकिन अब सरकार में हैं तो मौन बैठे हैं। तमाम तरह के आरोप है, इसकी जांच होने चाहिए। सरकार के मंत्री खुद परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार चुप है। आखिर इसका पीछे का कारण क्या है।