"गुजरात में इलाज कराएं, भूलने की बीमारी है", भजनलाल पर बेनीवाल का तंज, यहां पढ़ें Exclusive Interview
राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा पेपर लीक को लेकर हनुमान बेनीवाल से भारत रफ्तार की Exclusive बातचीत। नरेश मीणा पर दिया बड़ा बयान।

जयपुर। प्रदेश में इस वक्त एसआई भर्ती परीक्षा (SI Paper Leak) मामला गरमाया हुआ है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। वह लगातार सरकार से परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। यहां तक सांसद ने बीजेपी नेताओं के साथ कई अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए। इस बार में भारत रफ्तार ने हनुमान बेनीवाल के साथ Exclusive बातचीत की। जहां उन्होंने भजनलाल शर्मा से लेकर नरेश मीणा की रिहाई पर भी जवाब दिया।
पेपर लीक पर क्या बोले बेनीवाल ?
हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान हाईकोर्ट की सुनवाई का जिक्र करते हुए कहा, आज सरकार को अदालत ने भी फटकार लगाई है। आम छात्रों के साथ खेल हुआ है। परीक्षा में 50 फीसदी से ज्यादा एसआई फर्जी हैं, जो पैसा देकर थाने में जमे हुए हैं। सरकार ने फिर 15 दिन का समय मांगा है। अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो कोर्ट अपना फैसला लेगी। मुझे लगता है, जल्द ही छात्रों को न्याय मिलने वाला है। छात्रों की हुंकार से भजनलाल सरकार डरी हुई है।
संदेश दिल्ली तक गया है। हम क्या मांग कर रहे हैं, यही तो कह रहे सभी मगरमच्छ पकड़े जाए और भर्ती परीक्षा रद्द हो। जिसका वादा तो खुद बीजेपी ने भी किया था। ऐसे में ये सरकार कार्रवाई करने से पीछे क्यों हट रही है। राठौर साहब मुझे सलाह दे रहे थे, तो मैं उन्हें याद दिलाना चाहूंगा। आपकी ही पार्टी पेपर लीक पर सदन में सवाल उठाती थी लेकिन जब सरकार आई तो आप लोग खुद पलट गए। छात्र सब समझते हैं। अब भ्रमित करो और वोट पाओ वाला जमाना चला गया।
भजनलाल शर्मा पर साधा निशाना
हनुमान बेनीवाल से जब नरेश मीणा से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैं कह रहा हूँ ना भजनलाल जी भूल जाते हैं। उन्होंने नरेश के परिवार को बुलाकर बात कह दी और फिर भूल गए कि मैने कब कहा दी। उनके साथ ये दिक्कत है। इस वक्त तो गुजरात में है, वहीं पर किसी अच्छे डॉक्टर से दिखाकर अपना इलाज करा लें और ठीक रहें।"