Paper Leak पर सियासी संग्राम,जयपुर में गरजे हनुमान बेनीवाल,सरकार से कर दी बड़ी मांग
SI पेपर लीक मामले को लेकर जयपुर में हनुमान बेनीवाल की युवा आक्रोश रैली हुई। उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला और RPSC को भंग कर पुनर्गठन की मांग की। लाखों छात्रों ने रैली में हिस्सा लिया।

जयपुर। SI Paper Leak मामले में संग्राम छिड़ा हुआ है। सरकार और हनुमान बेनीवाल आमने-सामने हैं। नागौर सांसद लगभग 28 दिनों से छात्रों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं। इसी बीच उन्होंने 25 मई को आक्रोश महा रैली का आयोजन जयपुर में किया। जहां लाखों की संख्या में छात्र पहुंचे। इस दौरान बेनीवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही भजनलाल शर्मा पर भी जमकर निशाना साधा। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-
#पोती_की_नकल बनी गले की फास!#युवा_आक्रोश_महारैली pic.twitter.com/yztxjajkv6
— एक नजर (@1K_Nazar) May 25, 2025
जयपुर में हनुमान बेनीवाल ने भरी हुंकार
छात्रों को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आज आपको जिस काम के लिए आमंत्रित किया। वो पेपर माफिया से जुड़ा है। राजस्थान में पेपर माफिया इतने हावी हैं कि छात्रों को पढ़ाई छोड़ लड़ाई लड़नी पड़ रही है। RPSC माध्यमिक बोर्ड, कर्मचारी चयन बोर्ड भ्रष्टाचार के अड्डे बन चुके हैं। यहां बैठे लोगों को छात्रों के भविष्य से नहीं बल्कि नोट छापने से मतलब है। कहीं मंत्री की पोती नकल करते पकड़ी जाती है लेकिन मामले को दबा दिया जाता है। मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछना चाहता हूं। आपकी मंत्री की पोती नकल करते पकड़ी गई अभी तक मंत्री का बयान तो आना चाहिए। क्या नकल की सीख उन्होंने दादा जी से ली थी। ये राजस्थान की जनता जानना चाहती है।
मुख्य मांगे!
— एक नजर (@1K_Nazar) May 25, 2025
- #SI_भर्ती_रद्द_करो
- सरकार कोर्ट मे ये लिख कर नही दे की #हम_भर्ती_रद्द_नही_कर_रहे
- भर्ती घोटालो की #CBI_जाच_हो
- बडे #मगरमच्छ_पकड़े_जाए
- #RPSC को भंग कर #पुनर्गठन_किया_जाए
- #नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया बंद हो
- #भर्ती_परीक्षाओ का #वार्षिक_कलैण्डर जारी हो
-… pic.twitter.com/sFEPkbOxxX
पेपर लीक पर सरकार से बेनीवाल की मांग
इस दौरान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर भी सवाल उठाए और कहा, जांच के लिए एसओजी का गठन तो किया गया लेकिन जब परीक्षा रद्द की सिफारिश हो चुकी है तो अब तक सरकार के कोई एक्शन क्यों नहीं लिया। वहीं, उन्होंने भर्ती परीक्षा से जुड़ी कई मांग सरकार के सामने रखी और कहा कि मामला हाईकोर्ट में है। सरकार को जवाब देना होगा। छात्रों को सरकार स्पष्ट उत्तर दें परीक्षा रद्द होगी। कोर्ट में दाखिल जवाब में सरकार ये ना कहे कि भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होगी। भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच हो। जिन लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है। सभी बड़े मगरमच्छ पकड़े जाएं। RPSC को भंग कर इसका पुनर्गठन किया जाए। नॉर्मलाइजेशन पर तुरंत रोक लगाई जाए। इसके साथ ही भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कलेंडर जारी किया जाए।