Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Paper Leak पर सियासी संग्राम,जयपुर में गरजे हनुमान बेनीवाल,सरकार से कर दी बड़ी मांग

SI पेपर लीक मामले को लेकर जयपुर में हनुमान बेनीवाल की युवा आक्रोश रैली हुई। उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला और RPSC को भंग कर पुनर्गठन की मांग की। लाखों छात्रों ने रैली में हिस्सा लिया।

Paper Leak पर सियासी संग्राम,जयपुर में गरजे हनुमान बेनीवाल,सरकार से कर दी बड़ी मांग

जयपुर। SI Paper Leak मामले में संग्राम छिड़ा हुआ है। सरकार और हनुमान बेनीवाल आमने-सामने हैं। नागौर सांसद लगभग 28 दिनों से छात्रों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं। इसी बीच उन्होंने 25 मई को आक्रोश महा रैली का आयोजन जयपुर में किया। जहां लाखों की संख्या में छात्र पहुंचे। इस दौरान बेनीवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। साथ ही भजनलाल शर्मा पर भी जमकर निशाना साधा। सबसे पहले आप ये वीडियो देखिए-

जयपुर में हनुमान बेनीवाल ने भरी हुंकार 

छात्रों को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आज आपको जिस काम के लिए आमंत्रित किया। वो पेपर माफिया से जुड़ा है। राजस्थान में पेपर माफिया इतने हावी हैं कि छात्रों को पढ़ाई छोड़ लड़ाई लड़नी पड़ रही है। RPSC माध्यमिक बोर्ड, कर्मचारी चयन बोर्ड भ्रष्टाचार के अड्डे बन चुके हैं। यहां बैठे लोगों को छात्रों के भविष्य से नहीं बल्कि नोट छापने से मतलब है। कहीं मंत्री की पोती नकल करते पकड़ी जाती है लेकिन मामले को दबा दिया जाता है। मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछना चाहता हूं। आपकी मंत्री की पोती नकल करते पकड़ी गई अभी तक मंत्री का बयान तो आना चाहिए। क्या नकल की सीख उन्होंने दादा जी से ली थी। ये राजस्थान की जनता जानना चाहती है। 

पेपर लीक पर सरकार से बेनीवाल की मांग

इस दौरान बेनीवाल ने भजनलाल सरकार पर भी सवाल उठाए और कहा, जांच के लिए एसओजी का गठन तो किया गया लेकिन जब परीक्षा रद्द की सिफारिश हो चुकी है तो अब तक सरकार के कोई एक्शन क्यों नहीं लिया। वहीं, उन्होंने भर्ती परीक्षा से जुड़ी कई मांग सरकार के सामने रखी और कहा कि मामला हाईकोर्ट में है। सरकार को जवाब देना होगा। छात्रों को सरकार स्पष्ट उत्तर दें परीक्षा रद्द होगी। कोर्ट में दाखिल जवाब में सरकार ये ना कहे कि भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होगी। भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच हो। जिन लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है। सभी बड़े मगरमच्छ पकड़े जाएं। RPSC को भंग कर इसका पुनर्गठन किया जाए। नॉर्मलाइजेशन पर तुरंत रोक लगाई जाए। इसके साथ ही भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कलेंडर जारी किया जाए।