Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

सांबा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम: BSF ने बरसाईं गोलियां, जैश के 7 आतंकी ढेर, पाकिस्तान को फिर झटका!

बीएसएफ ने सांबा में इंटरनेशनल बॉर्डर पर जैश-ए-मोहम्मद के 7 आतंकियों को मार गिराया। भारत ने घुसपैठ की साजिश को नाकाम करते हुए पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया।

सांबा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम: BSF ने बरसाईं गोलियां, जैश के 7 आतंकी ढेर, पाकिस्तान को फिर झटका!
BSF ने बरसाईं गोलियां, जैश के 7 आतंकी ढेर

पाकिस्तान को भारत की ओर से एक और करारा झटका मिला है। जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने विफल करते हुए जैश-ए-मोहम्मद के 7 आतंकियों को ढेर कर दिया। रात के अंधेरे में पाकिस्तान की इस चाल को सुरक्षाबलों ने न सिर्फ भांपा, बल्कि आतंकियों को घुसने से पहले ही ज़मीन पर सुला दिया।

रात 11 बजे की थी साजिश, पर बीएसएफ की नजरें चौकस थीं
घटना 8 मई की रात करीब 11 बजे की है। सांबा में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास पाकिस्तान की ओर से कुछ संदिग्ध हरकतें दर्ज की गईं। जैसे ही आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, बीएसएफ जवानों ने गोलियों की बौछार कर दी। कुछ ही मिनटों में सात आतंकियों की लाशें बिछ गईं।

जैश की साजिश नाकाम, घुसपैठियों की पहचान भी पक्की
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। उन्हें पाकिस्तान की ओर से ट्रेनिंग के बाद भारत में घुसपैठ के लिए भेजा गया था। यह एक पूर्व-योजित आतंकवादी हमला हो सकता था, जिसे वक्त रहते नष्ट कर दिया गया।

जम्मू और पठानकोट में हमलों के बाद आई यह बड़ी कार्रवाई
घुसपैठ की यह कोशिश ऐसे समय हुई जब भारत पहले ही जम्मू, पठानकोट, उधमपुर जैसे संवेदनशील इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम कर चुका था। पाकिस्तान लगातार अलग-अलग मोर्चों पर भारत को घेरने की कोशिश में है, लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ रही है।

भारत सतर्क, पाकिस्तान की रणनीति ध्वस्त
एक ओर पाकिस्तान कूटनीतिक रूप से अलग-थलग पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर सीमाओं पर उसकी हर साजिश को भारतीय सेना और बीएसएफ जैसे बल समय रहते नाकाम कर रहे हैं। इससे न केवल पाकिस्तान की रणनीति विफल हो रही है, बल्कि भारत की सुरक्षा क्षमता और अधिक मज़बूत बनकर उभर रही है।