Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

पाकिस्तानियों को मिलेगा करारा जवाब! ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की सीमा पर ‘साइलेंट स्ट्राइक’ प्लान

Border Security Plan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की नई सीमा सुरक्षा योजना शुरू, 1500 करोड़ की लागत से मल्टीलेयर फेंसिंग, स्मार्ट चौकियां, पानी की आपूर्ति और BSF की सुरक्षा होगी अपग्रेड।

पाकिस्तानियों को मिलेगा करारा जवाब! ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की सीमा पर ‘साइलेंट स्ट्राइक’ प्लान
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की नई सीमा सुरक्षा योजना शुरू

पाकिस्तानी आतंकी हरकतों और घुसपैठ की साजिशों पर अब भारत की जवाबी रणनीति सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं रही। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारत सरकार ने सीमा सुरक्षा को फुल प्रूफ बनाने के लिए 1500 करोड़ रुपये की सुपर स्ट्रैटेजिक प्लानिंग को हरी झंडी दे दी है। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर पर ऐसी चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है कि अब अगर पाकिस्तान फड़फड़ाया भी तो उसकी हरकतें जमीन पर ढेर हो जाएंगी।

सीमाओं पर बहुस्तरीय सुरक्षा कवच की तैयारी
भारत अब 500 किमी से अधिक सीमा बाड़ को मल्टीलेयर, मॉड्यूलर और हाई क्वालिटी मटेरियल से बदलने जा रहा है। यह सिर्फ बाड़ नहीं, बल्कि एक स्मार्ट डिटेक्शन सिस्टम की तरह काम करेगा। राजौरी और पुंछ में हालिया आतंकी हमलों ने यह साबित कर दिया कि सुरक्षा को अब "पुरानी सोच से नहीं, नई टेक्नोलॉजी और इन्फ्रास्ट्रक्चर से लड़ना होगा।"

राजस्थान में हाई-टेक तैयारी: LED, लेयर्ड फेंसिंग, अंडरग्राउंड केबलिंग
रेतीली सीमा को भी अब 'No Go Zone' बनाने की तैयारी है।

500 करोड़ की लागत से

लेयर्ड और वॉल फेंसिंग

हाई पावर एलईडी लाइट्स

बख्तरबंद भूमिगत केबलिंग
अब दुश्मन के लिए रेगिस्तान में छिपना भी नामुमकिन होगा।

BSF के जवानों को अब पानी भी बुलेटप्रूफ इंतजाम से मिलेगा
सीमा पर तैनात जवानों को अब टैंकर से पानी लाने का झंझट खत्म।

160 करोड़ रुपये की लागत से नई वॉटर स्टोरेज और पाइपलाइन सिस्टम, हर पोस्ट तक पहुंचेगा साफ और स्थायी जल स्रोत, ताकि हर परिस्थिति में जवान तैयार रहें।

बुलेटप्रूफ चौकियां और स्मार्ट सड़कें भी योजना में शामिल
बुलेटप्रूफ सेंट्री पोस्ट बनेंगी

बॉर्डर आउटपोस्ट (BOPs) को जोड़ने वाली नई सड़कें बनेंगी

जवानों की तेज मूवमेंट सुनिश्चित होगी

पंजाब के फिरोजपुर और अबोहर, J&K के सांबा, कठुआ, इंद्रेश्वर नगर इन प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं।

ऑपरेशन सिंदूर: स्ट्राइक का ट्रेलर था, अब तैयारी है ग्राउंड पर परमानेंट सिस्टम की
बैसरन घाटी में हिंदू पर्यटकों की हत्या के बाद

भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर
एयर स्ट्राइक से आतंकी ठिकानों और 11 पाक एयरबेस तबाह
अब सरकार उस से आगे जाकर कर रही है सुनियोजित स्ट्रैटेजिक इंजीनियरिंग, ताकि पाकिस्तान दोबारा कुछ करने की हिम्मत तक न जुटा सके।