Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

जब सेना बनी ढाल और आतंकी बने मेहमान, पाकिस्तान की कोख में पल रही भारत विरोधी साजिश!

Pakistan Army terrorist shelter: भारत की सर्जिकल स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान में आतंकियों को फौज के कैंपों में शिफ्ट किया गया है। जानिए इस खतरनाक साजिश के पीछे का पूरा सच और भारत की रणनीतिक जीत की कहानी।

जब सेना बनी ढाल और आतंकी बने मेहमान,  पाकिस्तान की कोख में पल रही भारत विरोधी साजिश!
पाकिस्तान की कोख में पल रही भारत विरोधी साजिश!

भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल आतंकियों की कमर तोड़ी, बल्कि पाकिस्तान की सेना और आतंकवादियों की गुप्त मिलीभगत को भी उजागर कर दिया है। भारतीय कार्रवाई के बाद पड़ोसी देश की सुरक्षा एजेंसियों में अफरा-तफरी मच गई है और आतंकवाद के चेहरे अब सेना की आड़ में छिपने पर मजबूर हो गए हैं।

अब फौज के कैंपों में पल रहे हैं आतंक के आकाएं
सूत्रों के अनुसार, भारत के कहर के बाद पाकिस्तानी फौज ने आतंकवादियों के तीन बड़े चेहरे मसूद अजहर, हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन को लाहौर, कराची, रावलपिंडी और पेशावर के सेना मुख्यालयों में शिफ्ट कर दिया है। इन पर कड़ा सुरक्षा घेरा बिठाया गया है और आम नागरिकों से मिलने पर भी रोक लगा दी गई है।

पाकिस्तान की नई मुश्किल: कहां छिपाएं अपने प्यादे?
खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान जैसे पारंपरिक आतंकी अड्डे अब इस्तेमाल से बाहर हो चुके हैं। वहां या तो तालिबान का डर है या बलूच विद्रोहियों की धमक। अब सिर्फ पंजाब क्षेत्र ही ऐसा बचा है जहां नए ठिकानों की उम्मीद की जा सकती है। लेकिन भारत की सख्ती ने यह रास्ता भी मुश्किल बना दिया है।

बिखर रही है पाकिस्तान की आतंकी रणनीति
फौज और ISI के लिए यह समय असहायता का है। एक तरफ दुनिया भर से दबाव, दूसरी तरफ भारत की निर्णायक कार्रवाई। पाकिस्तान अब साफ तौर पर उस मोड़ पर है जहां उसे यह तय करना होगा कि वह एक राष्ट्र है या आतंकवादियों का रक्षक।

भारत की कूटनीतिक जीत, पाकिस्तान की रणनीतिक हार
यह स्ट्राइक सिर्फ एक सैन्य हमला नहीं था यह एक सख्त संदेश था। और यह साफ है कि पाकिस्तान में आतंक के संरक्षकों की नींद अब उड़ चुकी है। भारत ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि अब वह केवल सहने वाला नहीं, बल्कि जवाब देने वाला देश है।