Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

भारत छोड़ो अल्टिमेटम: समय रहते नहीं लौटे अपने देश तो...होगा ऐसा हाल थर्रा उठेगा पाकिस्तान, सरकार ने तय की ये सजा

 Pakistanis leave India notice: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए 'भारत छोड़ो' आदेश जारी किया। तय समय पर न लौटने पर गिरफ्तारी और जेल तय।

भारत छोड़ो अल्टिमेटम: समय रहते नहीं लौटे अपने देश तो...होगा ऐसा हाल थर्रा उठेगा पाकिस्तान, सरकार ने तय की ये सजा
पाकिस्तान नागरिकों को लौटने का जारी किया अल्टिमेटम

पाकिस्तानी नागरिकों के लिए भारत में वक्त तेजी से खत्म हो रहा है। सरकार के ‘भारत छोड़ो’ आदेश के बाद अगर कोई पाकिस्तानी निर्धारित सीमा के भीतर देश नहीं छोड़ता, तो उसे न सिर्फ गिरफ्तारी का सामना करना पड़ेगा, बल्कि तीन साल तक की जेल या तीन लाख रुपये तक के भारी जुर्माने की भी मार झेलनी पड़ सकती है।

क्यों आया भारत सरकार का कड़ा फैसला?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 मासूमों की जान गई, भारत ने पाकिस्तान के प्रति अपना रवैया पूरी तरह बदल दिया। आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का हाथ सामने आने के बाद भारत सरकार ने तुरंत सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए और देश छोड़ने का अल्टीमेटम जारी कर दिया।

किस-किस को छोड़ना होगा भारत?
दक्षेस (सार्क) वीजा धारकों के लिए भारत छोड़ने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल थी, जबकि मेडिकल वीजा धारकों के लिए 29 अप्रैल तय की गई। व्यापार, फिल्म, पत्रकार, पर्वतारोहण, छात्र, तीर्थयात्री सहित कुल 12 श्रेणियों के वीजाधारकों को निर्धारित तिथि तक भारत छोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है।

चार अप्रैल से लागू नए आव्रजन कानून के तहत अगर कोई विदेशी निर्धारित समय से ज्यादा भारत में रुका तो उसे जेल या जुर्माने की सजा भुगतनी पड़ेगी।

राज्यों को भी सख्त निर्देश
गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को व्यक्तिगत तौर पर फोन कर यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक तय समय सीमा के बाद भारत में न रहे। गृह सचिव गोविंद मोहन ने भी मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर वीजा रद्द किए गए नागरिकों की निगरानी को मजबूत करने के निर्देश दिए।

सरकार साफ कर चुकी है कि इस मामले में कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। भारत ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह सख्त कदम उठाया है।