भारत के हमले का डर! क्यों पाकिस्तान को समझ नहीं आ रहा कब, कहां से होगा अटैक?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पीएम मोदी की तीन बड़ी बैठकें हो चुकी हैं और सेना को खुली छूट मिलने के बाद अब पाकिस्तान को भारत के एक्शन का डर सताने लगा है।

India vs Pakistan Border Tension: पहलगाम हमले के बाद हर किसी की निगाहें टिकी हैं कि भारत क्या एक्शन लेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन गृह मंत्री, सेनाओं प्रमुख और RSS चीफ मोहन भागवत के साथ एक के बाद एक तीन मीटिंग की थी। साथ कहा तो ये भी जा रहा है, सरकार ने सेना को एक्शन लेने की खुली छूट दे दी है। वहां कहां पर क्या एक्शन लेना चाहते वो अब सेना तय करेगी। हालांकि बावजूद इसके पाकिस्तान भारत को गीदड़भभकी देने से बाज नहीं आन रहा है। पाकिस्तान सरकार के सूचना मंत्री तरार ने रात के दो बजे प्रेस-कॉन्फ्रेस कर कहा, सरकार को इनपुट मिला है, भारत एक्शन लेने की तैयारी कर रहा है।
पहले धमकी फिर डर की लकीरें
पाकिस्तान के मंत्री लगातार भारत को पानी रोकने से लेकर अटैक करने की धमकी दे रहे हैं लेकिन उसे डर भी लग रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं, पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर कहीं छिप गए हैं। जबकि कई नेताओं ने अपने परिवारों को सुरक्षा के लिहाज से विदेश दिया है। वहीं, जिस तरह से अभी भारत का अग्रेसिव मोड रहा है, उससे ये तो साफ जीरो टॉलरेंस नीति के भारत जल्द कोई एक्शन ले सकता है। हालांकि पाकिस्तान के डर का कारण जायज हैं, उसे पता नहीं है भारत कब, कहां और कैसे अटैक करेगा।
सीधे पाकिस्तान पर हमला बोलेगा भारत ?
एक्सपर्ट्स मानते हैं भारत ने कभी इस तरह का अग्रेसिव मोड नहीं अपनाया है। ये शायद पहली बार है, जब भारत ने इस तरह का स्टैंड लिया है। खुद पीएम मोदी ने दुनिया और पाकिस्तान को संदेश दिया था, आतंकियों के साथ आतंकियों को पनाह देने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगा। खुद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आतंकवाद को फंडिंग देने की बात इंटरनेशल लेवल पर कबूल चुके हैं। ऐसे में भारत का पलड़ा कहीं ना कही भारी नजर आ रहा है। अभी तक पाकिस्तान को केवल चीन का साथ मिला है लेकिन चीन भी बैकफुट से स्पोर्ट कर रहा है। ऐसे में अगर भारत कोई एक्शन लेता है तो पाकिस्तान को बड़ी चोट लग सकती है।
देश में पहलगाम आतंकी हमले से बवाल
बता दें, 22 अप्रैल को दहशतगर्दों ने जम्मू-कश्मीर के सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक पहलगाम पर आतंकी हमले का अंजाम दिया। यहां पर 2 हजार से ज्यादा टूरिस्ट मौजूद थे। जिनमें से 27 लोगों को आतंकियों ने गोली मार दी थी। घटना की जिम्मेदारी लश्कर ए तयैबा के आतंकियों ने ली थी। साथ ही हमले से कुछ दिन पहले आसिम मनीर का वीडियो वायरल हुआ था, जहां वह हिंदूओं से सतर्क रहने की बात कर रहे थे और कुछ दिनों बाद ही हमला कर दिया गया। खैर, भारत सरकार के एक्शन पर दुनियाभर की निगाहें हैं। देखना होगा, पाकिस्तान को भारत कैसे सबक सिखाता है।