Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

पाकिस्तान में तबाही का मंजर, सरगोधा एयरबेस को भारतीय मिसाइलों ने किया ध्वस्त, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

भारत-पाक सीजफायर से पहले भारत ने किया सटीक सैन्य प्रहार, सैटेलाइट तस्वीरों में पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस की तबाही सामने आई। जानिए ऑपरेशन सिंदूर से लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं तक का पूरा विवरण।

पाकिस्तान में तबाही का मंजर, सरगोधा एयरबेस को भारतीय मिसाइलों ने किया ध्वस्त, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा
source: @detresfa_

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में घोषित सीजफायर से पहले, भारतीय वायुसेना ने आक्रामक और सटीक मिसाइल हमले करते हुए पाकिस्तान के सैन्य ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया। इस हमले का सबसे बड़ा निशाना बना पंजाब प्रांत में स्थित सरगोधा (मुशर्रफ) एयरबेस।

सैटेलाइट से हुई तबाही की पुष्टि
अंतरराष्ट्रीय खुफिया विशेषज्ञ डेमियन साइमन द्वारा साझा की गई LANDSAT सैटेलाइट इमेज ने यह सिद्ध कर दिया कि सरगोधा एयरबेस के रनवे पर बड़ा नुकसान हुआ है। उनके अनुसार, "तस्वीर भले ही मध्यम रिज़ोल्यूशन की हो, लेकिन रनवे डैमेज स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।"

https://x.com/detresfa_/status/1921140857488494710

इससे यह भी जाहिर होता है कि पाकिस्तान के प्रमुख सैन्य ठिकाने भारत की स्ट्राइक रेंज में हैं, और भारत की सैन्य रणनीति केवल जवाबी नहीं, बल्कि बेहद सटीक और समयबद्ध भी है।

ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की 'बुनियाद' हिला दी
भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत शनिवार सुबह 8 पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। ये हमले पाकिस्तान की ओर से उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज जैसे भारतीय एयरबेस पर हुए हमलों के जवाब में थे।

पाकिस्तान ने इसे जवाबी कार्रवाई बताते हुए 'ऑपरेशन बुन्यान-उन-मर्सूस' की शुरुआत की थी, लेकिन भारत ने इस योजना को केवल घंटों में निष्क्रिय कर दिया।

भारतीय चेतावनी: अब आतंकी हमले सीधे युद्ध माने जाएंगे
भारत ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि भविष्य में भारत की जमीन पर किसी भी आतंकी हमले को युद्ध की कार्यवाही (Act of War) माना जाएगा। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह स्थिति केवल आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई थी, ना कि युद्ध की शुरुआत।

पाकिस्तानी सरकार का भ्रमजाल
पाकिस्तानी सेना और मीडिया लगातार यह दिखाने में जुटे हैं कि भारत के हमले से कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन सैटेलाइट इमेज, मलबे की तस्वीरें और विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स इस दावे को पूरी तरह झूठा साबित कर रही हैं।

भारत और चीन के बीच कूटनीतिक बातचीत भी जारी
इस तनाव के बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच बातचीत भी हुई। चीन ने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान इस तनाव को कूटनीतिक समाधान से हल करेंगे। हालांकि, डोभाल ने स्पष्ट किया कि भारत ने युद्ध नहीं, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की है।