IND-PAK: भारत के सख्त एक्शन से डरा पाकिस्तान, BSF जवान की वतन वापसी, देखें तस्वीरें
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच BSF जवान पूर्णम कुमार की वतन वापसी ने सबका दिल छू लिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर आतंकवाद का करारा जवाब दिया।

Ind vs Pakistan: पाकिस्तान और भारत के बीच सीजफायर के बाद हालात सामान्य होने लगे हैं। पीएम मोदी ने पड़ोसी मुल्क को सख्त संदेश दिया है कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता है और ना भारत अब न्यूक्लियर बम की धमकी को बर्दाश्त करने वाला है। भारत के सख्त रवैये के बीच पाकिस्तान ने BSF जवान पूर्णम कुमार को भारत वापस दिया है। वह अटारी वाघा बॉर्डर से होते हिंदुस्तान की सरजमीं पर आये। जिसकी कई तस्वीरें भी सामने आईं हैं।
पाकिस्तान के क़ब्ज़े से BSF जवान पूर्णम साहू की सकुशल भारत वापसी हो गई है, वो भी पूरे सम्मान से, कैप्टन अभिनंदन कुमार की तरह ही बार्डर पार कर देश वापस आया अपना शेर, ये है नया भारत !! pic.twitter.com/owdKDjrW9n
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) May 14, 2025
गलती से सीमा पार चले गए थे पूर्णम
बता दें, पूर्णम कुमार ड्यूटी पर थे। इसी दौरान वह गलती से इंटरनेशनल बॉर्डर पार कर पाकिस्तान चले गए। जिसके बाद पाकिस्तान ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने कायराना हरकत करते हुए दुनिया के सामने BSF जवान की आंखों में पट्टी बंधी तस्वीर भी जारी की थी। वहीं, भारत ने 7 मई को पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई की और 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। दोनों देश के बीच बढ़े तनाव के कारण पूर्णम के परिजनों को चिंता था वह भारत वापस लौटेंगे भी या नहीं।
जवान की पत्नी बोली पीएम मोदी का शुक्रिया
BSF जवान की वतन वापसी पर खुशी का माहौल है। पत्नी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने मेरा सुहाग वापस लौटा दिया। वो बिल्कुल फिट हैं। हमारी उनसे बात हुई थी। मुख्यमंत्री ने भी हमे आश्वसन दिया था। सरकार के साथ जनता भी मेरे साथ खड़ी थी। उन्हें भी मैं धन्यवाद देती हूं।
भारत ने लिया पहलगाम हमले का बदला
22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 टूरिस्ट को मौत के घाट उतार दिया था। इस आतंकी हमले के बाद देशवासियों में गुस्सा था। हर कोई पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग कर रहा था। वहीं, पीएम मोदी ने भी कहा, आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा। जिसके तहत 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने शौर्य और साहस का परिचय देते हुए 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। भारत के एक्शन से पाकिस्तान बौखला गया और उसने हमला किया लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए उसके एयरबेस तबाह कर दिये। जिसकी सबूत भी खुद सेना ने दिखाए थे।