‘अल्लाह पाक हम सबको बचा ले’, पूर्व पाकिस्तानी मेजर ताहिर इक़बाल फूट-फूटकर रोए, Watch Video
भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान घबरा गया है। ऑपरेशन सिंदूर और ड्रोन अटैक के बाद पाकिस्तान के सांसद संसद में रोने लगे, वहीं भारत ने पाक एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया।

IND-Pak Border Tension: 2 दिन के भीतर भारत ने पाकिस्तान को घुटनों पर लाकर रख दिया है। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर तो 8 मई को ड्रोन अटैक से पाकिस्तान दहल उठा। रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए बताया 8 मई की की रात पाकिस्तान द्वारा सीमा से सटे 15 शहरों में हमला करने की कोशिश की गई थी जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। इसके बाद आज सुबह भारतीय सेवा ने ड्रोन अटैक करते हुए पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया है।
जिस तरह भारत एक्शन में दिखाई दे रहा है उसे पाकिस्तान की जनता ही नहीं बल्कि सांसद और नेता भी डरे हुए हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां संसद में पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ की पार्टी के सांसद ताहिर इकबाल फूट-फूट कर रोने लगे और वह कहने लगे अल्लाह हमारी हिफाजत करें। सबसे पहले आप ये वीडियो देखें-
? “मैं हाथ जोड़कर कहता हूँ,
— Mr Sudhanshu ? (@Sudhanshuz) May 8, 2025
भारत से पाकिस्तान को बचा लो!”
पाकिस्तानी सांसद का रोता-बिलखता वीडियो वायरल है ।
चेहरा तो डर से सफेद हो गया है,
आवाज़ तो भीगी बिल्ली जैसी काँप रही है।
भारतीय सेना ने सिर्फ़ बॉर्डर नहीं, पाकिस्तान की संसद तक हिला दी है।
ये वही मुल्क है जो कल तक… pic.twitter.com/aW6Yc1cM5F
पाकिस्तान के नेताओं में डर का माहौल
भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकतों का जवाब दे रही है। भारतीय सेना के आगे पाकिस्तान सेना बेबस नजर आ रही है। भारत के एक्शन से पाकिस्तानी नेताओं और सांसद डर में हैं। गौरतलब है, 7 मई 2025 को इंडियन आर्मी ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए Pok और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित आतंकवादियों के ठिकानों, ट्रेनिंग कैंप को तबाह कर दिया था।
दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव
भारत भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। एक तरफ पाकिस्तान डरा हुआ है तो भारत में सुरक्षा के मध्य नजर प्रधानमंत्री मोदी लगातार बैठक कर रहे हैं। उन्होंने आज कई विभागों के सचिवों के साथ 1 घंटे तक हाई लेवल मीटिंग की जबकि पाकिस्तान से सटे राज्यों पंजाब, गुजरात, राजस्थान और जम्मू कश्मीर हाई अलर्ट पर हैं।