Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

Operation Sindoor से पाकिस्तान में मची खलबली, वायुसेना का ट्वीट बना खतरे की घंटी!

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर वायुसेना का बयान सामने आया है, जिसने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है। जानिए ऑपरेशन से जुड़ी बड़ी बातें और ताजा अपडेट।

Operation Sindoor से पाकिस्तान में मची खलबली, वायुसेना का ट्वीट बना खतरे की घंटी!

India Pakistan Tension: बीते दिनों भारत-पाकिस्तान से बीच बढ़ी टेंशन अब सीजफायर पर जा रुकी है। जिसके बारे में खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया। वहीं, बारी-बारी से भारत-पाकिस्तान ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी ॉॉ। हालांकि 10 मई की रात एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया। जिसके बाद से भारतवासियों में गुस्सा है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं के साथ बैठक की। इसके बाद वायसेना के एक ट्वीट ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है। दरअसल, सेना का कहना है अभी ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) खत्म नहीं हुआ है। कहा, हमें जो काम दिया गयाथा, उसे पूरा किया गया है। आगे की लक्ष्य निर्धारित हैं। इन ऑपरेशन से जुड़ी सारे डिटेल्स जल्द सी साझा की जाएगी। 

वायुसेना के बयान से पाकिस्तान में खलबली !

पाकिस्तान भले सीजफायर के लिए मान गया हो लेकिन उसपर भरोसा किसी को नहीं है। ऐसे में वायुसेना के बयान से बाद पाकिस्तान का बौखलाना तय है। बता दें, ऑपरेशन सिंदूर के तहत ही पाकिस्तान के अंदर घुसकर इंडियन आर्मी ने आतंकियों को मार गिराया था। इस हमले में पाकिस्तानी के लगभग 100 दहशतगर्द मारे गए हैं। साथ ही टेटर कैंप से जुड़े 9 कैंप को तबाह कर दिया गया है। ऐसे में इंडियन एयरफोर्स का ट्वीट पाकिस्तान को और भी ज्यादा टेंशन दे सकता है। 

भारत-पाकिस्तान पर दुनिया की निगाहें

गौरतलब है, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। जहां आतंकियों ने 26 टूरिस्टों को निशाना बनाया था। इस हमले में दो विदेशी नागरिकों की भी जान गई थी। इस आतंकी घटना से देशभर में गुस्सा था। जनता लगातार पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रही थी। वहीं, पीएम मोदी ने भी साफ कहा था, आतंकियों की बची-कुची जमीन भी नेस्तनाबूद कर देंगे। जिसके बात सात अप्रैल को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 100 आतंकियों को ढेर कर दिया। इसकी बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन बनी हुई है।