Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

7 मई को पूरे देश में बजेगा ‘युद्ध सायरन’? भारत-पाक के बीच तनाव के बीच मॉक ड्रिल से बढ़ी धड़कनें

India Mock Drill Session: भारत-पाक तनाव के बीच 7 मई को देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल के दौरान युद्ध सायरन, ब्लैकआउट और आपात सुरक्षा अभ्यास होंगे। क्या आपका ज़िला भी इस लिस्ट में है?

7 मई को पूरे देश में बजेगा ‘युद्ध सायरन’? भारत-पाक के बीच तनाव के बीच मॉक ड्रिल से बढ़ी धड़कनें
7 मई को पूरे देश में बजेगा ‘युद्ध सायरन’

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 हिंदू श्रद्धालुओं की निर्मम हत्या ने भारत को झकझोर कर रख दिया है। यह नृशंस आतंकी हमला न केवल शोक और आक्रोश का कारण बना, बल्कि इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जो हालात बने हैं, उन्हें देखकर साफ कहा जा सकता है कि दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं।

भारत सरकार ने न केवल कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा की, बल्कि सेना को आतंकियों और उनके संरक्षकों के खिलाफ “खुली छूट” भी दे दी है। इस बीच गृह मंत्रालय ने देश के 244 सीमावर्ती जिलों में 7 मई को एक विशाल ‘मॉक ड्रिल’ आयोजित करने का आदेश दिया है, जिसमें हवाई हमले के सायरन, ब्लैकआउट, और शेल्टर अभ्यास शामिल होंगे।

क्या होगा मॉक ड्रिल में?
इस मॉक ड्रिल के दौरान:

पूरे सीमावर्ती ज़िलों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे।

शहरों में लाइटें बुझा दी जाएंगी यानी ब्लैकआउट किया जाएगा।

नागरिकों को आपात स्थिति में कहां और कैसे शेल्टर लेना है, इसकी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी।

ड्रिल का मकसद है — “लोगों को युद्ध जैसी स्थिति के लिए मानसिक और भौतिक रूप से तैयार करना।”

पाकिस्तान को लेकर अब तक भारत के सख्त कदम
भारत ने हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई निर्णायक कदम उठाए हैं:

सिंधु जल समझौता निलंबित

राजनयिक रिश्तों में कटौती

व्यापारिक संबंध समाप्त

पाक विमानों पर भारतीय वायु क्षेत्र बंद

अटारी बॉर्डर से आने-जाने पर रोक

पाकिस्तान ने भारत की इन कार्रवाइयों को “युद्ध की कार्यवाही” बताया है। दोनों देशों के बीच सैन्य और कूटनीतिक तनाव चरम पर है।