Trendingट्रेंडिंग
विज़ुअल स्टोरी

Trending Visual Stories और देखें
विज़ुअल स्टोरी

पाकिस्तान से मिलता था टास्क, ऐसे पूरा करती थी ज्योति मल्होत्रा ! पुलिस के हाथ लगे अहम सुबूत

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारियां साझा करने के आरोप में हिसार से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिनमें पाकिस्तानी अधिकारियों से उसके संपर्क और सोशल मीडिया नेरेटिव सेट करने जैसे आरोप शामिल हैं।

पाकिस्तान से मिलता था टास्क, ऐसे पूरा करती थी ज्योति मल्होत्रा ! पुलिस के हाथ लगे अहम सुबूत

Jyoti Malhotra News: पाकिस्तान के लिए अपने ही देश से गद्दारी करने वाली ज्योति मल्होत्रा को लेकर एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। बीते दिन ज्योति को उसके हिसार स्थित घर से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की मानें तो ज्योति का सीधा कनेक्शन पाकिस्तानी इंटेलीजेंस से हैं। वह कब पाकिस्तान आएगी, इसके बारे में भी इंटेलीजेंस से जुड़े लोग तय करते थे। वह अपने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से जुड़े पॉजिटिव वीडियो पोस्ट कर नेरेटिव सेट करने का काम करती थी। इतना ही नहीं वह सीधा शहबाज के संपर्क में थी। जो पाकिस्तान इंटेलीजेंस ऑपरेटिव में सीनियर अधिकारी है। 

पाकिस्तान से ज्योति को मिलता था टास्क 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान से ज्योति को टास्क दिया जाता था। वह अपने साथियों के साथ पूरा करती है। ज्योति के कॉल लॉग से पता लगा है वह जाट रंधावा नाम के किसी शख्स से बात करती थी लेकिन जांच में पाया गया नंबर पाकिस्तान है और ये शख्स शहबाज है। ज्योति ने ऐसा इसलिए किया था ताकि किसी को उसपर शक ना हो। वह भारत से जुड़े घटनाक्रमों की जानकारी पाकिस्तान को देने के लिए WhatsApp की बजाय Snapchat or Telegram पर बात करती थी और सूचनाओं का आदान-प्रदान होता था। 

कहा तो ये भी जा रहा है ज्योति और शहबाज की मुलाकात कराने का वाला शख्स पाकिस्तानी दूतावास का अधिकारी है। जिसका नाम दानिश है। ज्योति-दानिश की मुलाकात पहली बार पाकिस्तान दूतावास में हुई थी, वह वीजा के लिए अप्लाई करने गई थी। दानिश ने उसे पहले ही मुलाकात में पाकिस्तान के लिए काम करने के बदले अच्छी रकम देने का वादा किया था। ज्योति ने इसके लिए हां कर दिया क्योंकि वह लग्जरी लाइफ जीना चाहती थी। 

पांच दिन की रिमांड पर ज्योति

फिलहाल के लिए ज्योति हिसार पुलिस की कस्टडी में है। उसे कोर्ट में पेशा किया गया था, जहां पुलिस ने ज्योति को पांच दिन की रिमांड पर लिया है। जबकि उसके लैपटॉप, फोन को जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस का मानना है, ज्योति ने कई चीजें डिलीट भी की होंगी, जिसे रिकवर कराया जाएगा। ताकि पता चल सके, देश से जुड़ी कौन-कौन सी जानकारी ज्योति ने दुश्मन देश पाकिस्तान के साथ शेयर की हैं।