जासूसी के नाम पर वीडियो ब्लॉगिंग! पाक एजेंसी की ट्रेनिंग लेकर देशभर घूमी ज्योति मल्होत्रा, अब खुल रहा राज
हिसार से गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी एजेंसी की जासूस निकली! जानिए कैसे यूट्यूब वीडियो और लाइव चैट के जरिए 30 से ज्यादा शहरों से भेजी गई खुफिया जानकारी।

सोशल मीडिया पर फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा अब राष्ट्रीय सुरक्षा के गंभीर खतरे के रूप में सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान की एजेंसी ISI के इशारे पर काम करने वाली ज्योति को भारत में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा के हिसार से हुई गिरफ्तारी के बाद एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।
कैमरे से नहीं, ‘जासूसी लेंस’ से देख रही थी भारत को
खुफिया सूत्रों का दावा है कि ज्योति को पाकिस्तान में विशेष ट्रेनिंग दी गई थी कैसे कैमरा इस्तेमाल करना है, क्या शूट करना है, और किस लोकेशन पर कितना रुकना है। खास बात ये है कि वह सेल्फी कैमरा का इस्तेमाल नहीं करती थी, ताकि वीडियो में पीछे की दीवारों, बोर्डों, रास्तों और पुलों की साफ जानकारी दिखाई दे।
30 से ज्यादा शहर, 10 राज्य और हर जगह से एक जासूसी एंगल!
ज्योति ने पिछले 4 महीनों में कश्मीर से केरल, नागालैंड से प्रयागराज तक की यात्रा की। इसमें शामिल हैं:
महाकुंभ: दिल्ली से प्रयागराज तक रोड रूट, भीड़भाड़ वाले पुल
बनारस: घाटों और भीड़ वाले इलाकों का ज़िक्र
नागालैंड, गुवाहाटी, बिहार, उड़ीसा: सीमावर्ती क्षेत्रों की फुटेज
हर जगह वह स्थानीय और सामरिक महत्व की चीजों को कैमरे में कैद करती थी।
तीन तरीके से जाती थी खुफिया जानकारी पाकिस्तान
वीडियो ब्लॉग्स: लगभग 30 मिनट लंबी
शॉर्ट वीडियो: 1 मिनट में संवेदनशील जानकारी
लाइव चैट: दर्शकों के सवालों के ज़रिए जानबूझकर सूचनाएं देना
पाकिस्तानी फॉलोअर्स के सवालों के जवाब में वह ऐसी जगहों के बारे में विस्तार से बताती थी, जिनका रणनीतिक महत्व था।
‘ब्लॉगर’ नहीं, ‘ब्रिफ्ड जासूस’ थी ज्योति मल्होत्रा
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान में उसे बकायदा एक प्लानिंग टीम द्वारा बताया गया था कि किस राज्य में कब और क्या शूट करना है। ज्योति की हर यात्रा, लोकेशन और वीडियो एक पूर्व निर्धारित टाइमटेबल के मुताबिक थी।