पाकिस्तानी में बर्बादी के पीछे हैं दो शेरनियां ! जानिए कौन हैं कर्नल सोफिया और व्योमिका सिंह
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की दो महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सेना की कार्रवाई की जानकारी दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।

India Opration Sindoor: पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाते हुए इस बार भारतीय सेनाओं ने पड़ोसी मुल्क के अंदर घुसकर आतंकियों को निशाना बनाया है। पीओके से लेकर पंजाब तक केवल दहशतगर्दों का नामोनिशान मिट गया है। पाकिस्तान बिलख रहा है लेकिन इसी बीच सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की। जिन्होंने बुधवार सुबह सेना के कार्रवाई पर प्रेस-कॉन्फ्रेंस की। जहां सेना ने बताया, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में 9 जगहों के 21 ठिकानों पर एयर स्ट्राइल की गई है। जिसके बाद से कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका सोशल मीडिया पर छा गई हैं। ऐसे में जानते हैं, आखिर ये दोनों कौन हैं।
1) आखिर कौन है विंग कमांडर व्योमिका सिंह ? (Who is Wing Commander Vyomika Singh)
वायुसेना में विंग कमांडर के पद पर तैनात व्योमिका सिंह की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो व्योमिका बचपन से सेना में शामिल होना चाहती थीं। उनके नाम का अर्थ की ही आकाश में रहने वाली है। व्योमिका के परिवार में वह पहली ऐसी शख्स हैं, जो सेना में सेवा दे रही हैं। वह 2019 में इंडियन नेवी की फ्लाइंग ब्रांच में शामिल हुईं थीं।
2) कौन हैं कर्नल सोफिया कुरेशी? (Colonel Sophia Qureshi biography)
गुजरात से ताल्लुक रखने वाली कर्नल सोफिया कुरेशी ऐसे परिवार से आती हैं। जो लंबे वक्त से सेना में रहा है। सोफिया के दादा भी सेना में थे, जबकि उनके पिता सेना में धार्मिक शिक्षक के रूप में कार्यकर्त थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोफिया की शादी ताजुद्दीन कुरैशी से हुई है। जो सेना अधिकारी है। वह 1999 में भारतीय सेना का हिस्सा बनी। वह अक्सर अपने कामों को लेकर सुर्खियों में रही है। 2016 में सोफिया चर्चा में तब आईं थीं, जब उन्होने इंडियन मल्टीनेशनल मिलिट्री एक्सरसाइज का नेतृत्व किया था।
3) सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
सेना की प्रेस कॉन्फ़्रेंस में शामिल लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया क़ुरैशी गुजरात की रहने वाली हैं. वो एक आर्मी ट्रेनिंग contingent को लीड करने वाली पहली महिला अधिकारी हैं.
— Puneet Kumar Singh (@puneetsinghlive) May 7, 2025
गर्व है इस भारतीय मुस्लिम महिला सैन्य अधिकारी पर ???? pic.twitter.com/oYU1dgsxpE
यह तस्वीर इस साल की सबसे पॉवरफुल और ख़ूबसूरत तस्वीर है?
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) May 7, 2025
इस तस्वीर में दिखाई दे रहा हमारा प्यारा भारत है,
पिछले दिनों आतंकवादियों ने कायराना हमला करके और नाम पूछकर जो नैरेटिव बनाना चाहा उसे हमारी देश की ख़ूबसूरती ने नेस्तनाबूत कर दिया,
कर्नल सोफिया कुरैशी ने आज हुई भारत की… pic.twitter.com/fUaWCGoOzQ
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रेस ब्रीफिंग करने वाली 2 महिला सैन्य अफसर कौन हैं?
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 7, 2025
1– कर्नल सोफिया कुरैशी
वडोदरा, गुजरात में जन्म। UN मिशन में शामिल, एक्सरसाइज फोर्स–18 को लीड किया।
2– विंग कमांडर व्योमिका सिंह
हेलीकॉप्टर पायलट हैं। अब तक 2500 से ज्यादा उड़ान घंटे पूरे किए।#JaiHind pic.twitter.com/w88iLQmZEs